गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशFNG Expressway: फरीदाबाद वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन शहरों के लाखों...

FNG Expressway: फरीदाबाद वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन शहरों के लाखों लोगों को मिलेगी सुगम कनेक्टिविटी; सामने आया अपडेट

Date:

Related stories

FNG Expressway: दिल्ली-एनसीआर में अहम माने जाने वाले एफएनजी एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी गुडन्यूज सामने आई है। दरअसल, एफएनजी एक्सप्रेसवे के फरीदाबाद वाले भाग का निर्माण कार्य जल्द स्टार्ट हो सकता है। ‘Hindustan’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस संबंध में सोमवार को हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने फरीदाबाद के सेक्टर-16 में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी। फरीदाबाद में कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं।

FNG Expressway में आएगी 950 करोड़ रुपये की लागत

‘Hindustan’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि एफएनजी एक्सप्रेसवे के फरीदाबाद के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए सरकार को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से जैसे ही निर्माण की अनुमति मिलेगी, इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके निर्माण में लगभग 950 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसकी कुल लागत का आधा हिस्सा हरियाणा सरकार देगी। वहीं, आधी लागत उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी।

FNG Expressway Update

‘Hindustan’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एफएनजी एक्सप्रेसवे और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने के बाद फरीदाबाद में लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। एफएनजी एक्सप्रेसवे अपडेट के तहत बताया गया है कि 56 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के बीच सीधी कनेक्टिविटी होगी। इसमें फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद का नाम आता है। 6 लेन के इस निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे इन 3 शहरों के लाखों लोगों को सुगम यात्रा का अनुभव होगा।

एफएनजी एक्सप्रेसवे से 3 शहरों को मिलेगा सीधा फायदा

बता दें कि FNG Expressway इन 3 शहरों के अलावा नेशनल हाइवे-2 से कनेक्ट होगा। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफएनजी एक्सप्रेसवे के बनने के बाद 3 शहरों के बीच यात्रा का समय आधा रह जाएगा साथ ही लोगों को ट्रैफिक जाम से भी बड़ी राहत मिलेगी। एफएनजी एक्सप्रेसवे पर 6 लेन का यमुना नदी पर पुल, एलिवेटिड रोड और कई अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। इससे फरीदाबाद के साथ यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में सड़क के बुनियादी ढांचे को काफी मजबूती मिलेगी।

FNG Expressway Opening Date

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफएनजी एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 2027 की शुरुआत तक पूरा हो सकता है। ऐसे में रिपोर्ट्स के अनुसार, एफएनजी एक्सप्रेसवे की ओपनिंग डेट 2027 के मिड तक होने की संभावना है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories