Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ganga Expressway: इन 3 लोकेशन पर बनेंगे 23 टोल प्लाजा, स्विस टेक्नोलॉजी...

Ganga Expressway: इन 3 लोकेशन पर बनेंगे 23 टोल प्लाजा, स्विस टेक्नोलॉजी से लोगों को हो सकता है बड़ा फायदा; जानें कब तक होगा शुरू

Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे पर इन 3 लोकेशन पर 23 टोल प्लाजा बनेंगे। इस एक्सप्रेसवे पर स्विस टेक्नोलॉजी से लोगों को काफी फायदा हो सकता है।

Ganga Expressway
Photo Credit: Google, Ganga Expressway

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश की सरकार लोगों को बढ़िया सड़क कनेक्टिविटी देने के लिए कई एक्सप्रेसवे का निर्माण करवा रही है। इसमें गंगा एक्सप्रेसवे का नाम भी आता है। जानकारी के मुताबिक, अब इस एक्सप्रेसवे का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। ऐसे में यूपीडा यानी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इस एक्सप्रेसवे पर अपना अगला कदम उठा लिया है। ‘Times of India’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीडा ने इस एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा और टोल बूथ लगाने के लिए लोकेशन का चयन करना शुरू कर दिया है।

Ganga Expressway पर बनेंगे 23 टोल प्लाजा

‘Times of India’ की रिपोर्ट के अनुसार, यूपीडा गंगा एक्सप्रेसवे के चार स्थानों और 3 लोकेशन पर टोल प्लाजा और बूथ का निर्माण करेगा। इस एक्सप्रेसवे पर 23 टोल प्लाजा और 211 बूथ या टोल एकत्रित करने के लिए लेन होंगी। पहला टोल प्लाजा मेरठ में होगा। इसके बाद 2 और 3 टोल प्लाजा लगभग 11 किलोमीटर बाद बदायूं में होंगे। वहीं, इस हाईस्पीड एक्सप्रेसवे पर प्रयागराज को 4 लोकेशन के तौर पर चुना गया है। तकरीबन 600 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत मेरठ से होती है और प्रयागराज पर जाकर समाप्त होता है।

गंगा एक्सप्रेसवे पर मिलेंगे 19 एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट

जानकारी के मुताबिक, Ganga Expressway पर अभी तक 85 फीसदी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को सुगम सफर मुहैया कराने के लिए सिर्फ 3 लोकेशन पर ही टोल प्लाजा लगाए जाएंगे। इस एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग जिलों से कुल 19 एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट दिए गए हैं। इस सुविधा की वजह से वाहनों को एक्सप्रेसवे के जरिए शहरों से सीधे आसपास के जिलों में पहुंचना काफी सरल हो जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे 12 जिलों को कवर करेगा। इसमें मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदायूँ, शाहजहाँपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज शामिल है।

गंगा एक्सप्रेसवे पर इस्तेमाल होगी स्विस टेक्नोलॉजी

वहीं, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ganga Expressway पर ईटीएच ज्यूरिख द्वारा स्विस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस एडवांस तकनीक के जरिए एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्रियों को आरामदायक एहसास होगा। इस एआई आधारित सिस्टम को पहले से ही बुन्देलखण्ड, आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तैनात किया गया है। स्विस टेक्नोलॉजी के तहत इनोवा वाहन में सात उच्च रेजॉल्यूशन सेंसर लगाए गए थे। इसमें 4 सेंसर यात्रियों की सुविधा का आकलन करने के लिए सेट किए गए हैं। वहीं, 3 वाहन की गति की निगरानी के लिए तैनात किए गए थे। बताया जा रहा है कि इस तकनीक के जरिए यात्रियों को सफर में काफी सुविधा होगी।

गंगा एक्सप्रेसवे कब तक शुरू होगा?

कई ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ganga Expressway का काम तेज गति से जारी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि गंगा एक्सप्रेसवे का सारा कार्य नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल गंगा एक्सप्रेसवे कब तक स्टार्ट होगा, इसकी कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं है।

Exit mobile version