Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ganga Expressway से Gorakhpur Shamli Expressway लिंक होने पर बदल जाएगी पूर्वांचल...

Ganga Expressway से Gorakhpur Shamli Expressway लिंक होने पर बदल जाएगी पूर्वांचल UP की तकदीर! मेरठ समेत इन शहरों को हो सकता है फायदा

Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे को Gorakhpur Shamli Expressway के साथ कनेक्ट करने की योजना है। इस योजना से पूर्वांचल UP की तकदीर बदल सकती है। साथ ही मेरठ समेत इन शहरों को बड़ा फायदा हो सकता है।

0
Ganga Expressway
Photo Credit: Google, Ganga Expressway

Ganga Expressway: पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिल सकती है। गंगा एक्सप्रेसवे को Gorakhpur Shamli Expressway के साथ लिंक करने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। कई हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ में गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट करने पर विचार किया जा रहा है। इन दोनों एक्सप्रेसवे के कनेक्ट होने के बाद सबसे बड़ा लाभ पूर्वांचल यूपी वालों को मिल सकता है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए गोरखपुर के लोग बेहद ही सुगम तरीके से मेरठ तक का सफर पूरा कर सकेंगे।

Ganga Expressway से लिंक होगा गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे

बताया जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए पश्चिमी यूपी के मेरठ से प्रयागराज तक की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। ऐसे में लेटेस्ट खबरों में यह बात सामने निकलकर आई है कि Gorakhpur Shamli Expressway को गंगा एक्सप्रेसवे के साथ मेरठ वाले कॉरिडोर पर लिंक करने का प्रस्ताव है। माना जा रहा है कि गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे के साथ लिंक होने से पूर्वी से पश्चिमी यूपी तक के बीच का सफर कम कर देगा। वर्तमान में मेरठ से गोरखपुर तक जाने के लिए नेशनल हाइवे 34 का मार्ग लेना पड़ता है। इस दौरान लगभग 12 घंटे से अधिक का समय लगता है। मगर इन दोनों एक्सप्रेसवे के लिंक होने पर मेरठ से गोरखपुर जाने में 7 घंटे का टाइम लगेगा।

Ganga Expressway से सुगम हो जाएगा इन जिलों तक का सफर

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गंगा एक्सप्रेसवे के साथ Gorakhpur Shamli Expressway लिंक होने पर पूर्वी यूपी के प्रयागराज, गोरखपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, कुशीनगर, देवरिया, जौनपुर और भदौही जैसे जिलों की तकदीर बदल सकती है। माना जा रहा है कि इन जिलों की कनेक्टिविटी यूपी के पश्चिमी हिस्से के साथ सुगम हो जाएगी। साथ ही गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे के माध्यम से इन जिलों में चल रहे कारोबारों में भी तेजी देखने को मिल सकती है।

गंगा एक्सप्रेसवे को इन जिलों के साथ जोड़ने की संभावना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ganga Expressway तकरीबन 600 किलोमीटर लंबा होगा। यह एक्सप्रेसवे मेरठ से लेकर पूर्वी यूपी के प्रयागराज तक जाएगा। माना जा रहा है कि इसे आने वाले समय में गाजीपुर और बुदेलखंड जिलों के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं, मेरठ से इसकी शुरुआती होगी, तो Gorakhpur Shamli Expressway से लिंक होने पर मेरठ, सहारनपुर, हापुड़, बुलंदशहर, बदायूं और संभल को इससे फायदा होने की संभावना है।

उधर, गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे पूर्वी यूपी में शामली के बाद मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फनगर, अमरोहा, बरेली, संभल, बिजनौर, बदायंयू, रामपुर, लखनऊ से संतकबीरनगर के बाद गोरखपुर तक जाएगा। इन दोनों एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने की फिलहाल कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं है।

Exit mobile version