Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ganga Expressway से जुड़कर Delhi Mumbai Expressway पहुंचाएगा मेरठ से प्रयागराज तक...

Ganga Expressway से जुड़कर Delhi Mumbai Expressway पहुंचाएगा मेरठ से प्रयागराज तक को सीधा फायदा! यूपी के इन 5 जिलों का बदल सकता है हुलिया

Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़कर Delhi Mumbai Expressway मेरठ से प्रयागराज तक को सीधा फायदा पहुंचा सकता है। साथ ही यूपी के इन 5 जिलों का पूरी तरह से कायाकल्प हो सकता है।

0
Ganga Expressway
Photo Credit: Google, Ganga Expressway की प्रतीकात्मक फोटो

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश में इस समय एक साथ कई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इसमें गंगा एक्सप्रेसवे का नाम भी शामिल है। अगर आप पश्चिमी यूपी के रहने वाले हैं, तो आपके लिए यह न्यूज खास रह सकती है। लेटेस्ट अपडेट में यह खबर निकलकर सामने आई है कि गंगा एक्सप्रेसवे को Delhi Mumbai Expressway के साथ कनेक्ट करने की योजना है। हालिया खबरों में दावा किया गया है कि गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे पहले से ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ा हुआ है।

Ganga Expressway से जुड़ेगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे

कई मीडिया खबरों में इस बात पर जोर दिया गया है कि गंगा एक्सप्रेसवे और Delhi Mumbai Expressway कनेक्ट होने के बाद मेरठ से प्रयागराज तक को सीधा लाभ पहुंचा सकता है। बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होगा और प्रयागराज तक की सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यही वजह है कि माना जा रहा है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से मेरठ से लेकर प्रयागराज तक का सफर छोटा और सुगम हो जाएगा। प्रयागराज के लोग भी इस एक्सप्रेसवे के जरिए मुंबई तक का सीधा रास्ता तय कर सकेंगे। ऐसे में दोनों शहरों की बीच की दूरी कम होगी। साथ ही मेरठ और प्रयागराज में पर्यटन से लेकर कारोबार तक में उछाल देखने को मिल सकती है।

Ganga Expressway-दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवेसे कनेक्ट होने से बदल सकता है इन 5 जिलों का हुलिया

जानकारी के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे के साथ Delhi Mumbai Expressway कनेक्ट होने पर यूपी के इन 5 जिलों को सीधा लाभ हो सकता है। इसमें मेरठ, हापुड़ बुलंदशहर, बदायूं और रायबरेली शामिल हैं। गंगा एक्सप्रेसवे इन जिलों से गुजरेगा। सात ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ बेहतर और सीधी कनेक्टिविटी मिलने से इन जिलों का हुलिया पूरी तरह से बदल सकता है। इन 5 जिलों में कारोबार, रियल एस्टेट, औद्योगिक विकास के साथ रोजगार के भी नए अवसर पैदा हो सकते हैं। यूपी के इन जिलों की पहुंच दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े मेट्रो के साथ सुगम होने की संभावना है।

गंगा एक्सप्रेसवे-दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होंगे ये जिलें

बता दें कि Ganga Expressway के जरिए पश्चिमी यूपी के जिले पूर्वांचल के साथ सीधे तौर पर कनेक्ट हो जाएंगे। गंगा एक्सप्रेसवे लगभग 594 किलोमीटर लंबा है। यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, उन्नाव, बदायूं, संभल, सफीपुर, रायबरेली और प्रयागराज तक जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे नवंबर 2025 तक पूरी तरह से बनकर शुरू हो सकता है। वहीं, Delhi Mumbai Expressway दिल्ली से स्टार्ट होकर फरीदाबाद, सोहना, अलवर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, सूरत से मुंबई तक जाएगा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे इस साल अक्तूबर तक पूरी तरह से खुलने की संभावना जताई जा रही है।

Exit mobile version