Asim Riaz: भारत की तरफ से पाकिस्तान के लिए ऑपरेशन सिंदूर काफी खतरनाक साबित हुआ और इसने निश्चित तौर पर पड़ोसी मुल्क को मिला कर रख दिया है। हालांकि इस सब के बीच Asim Riaz ने अपने सॉन्ग को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट असिम रियाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस बात की जानकारी दी कि अब उनका गाना शुक्रवार यानी 9 मई को नहीं रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही I don’t give a damn नई रिलीज तारीख की भी पुष्टि कर दी गई है जिसके लिए ज्यादा लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Asim Riaz ने उठाया सराहनीय कदम

असिम रियाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “दो देशों के बीच मौजूदा तनाव के कारण मैं अपने गाने की रिलीज को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है। सभी के लिए शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना।” जिस तरह से Operation Sindoor को देखते हुए इस तरह का कदम उठाया है वह वाकई सराहनीय है।
अब कब देख सकते हैं असिम रियाज का गाना
बता दें कि Asim Riaz के म्यूजिक वीडियो की जब से अनाउंसमेंट की गई तभी से लोगों के बीच खुमार है। वहीं बीते दिन इसका टीजर जारी किया गया था और रिलीज तारीख 9 मई यानी शुक्रवार सुबह 10 बजे का बताया गया था लेकिन अभी इसे फिलहाल के लिए टाल दिया गया है अब इस गाने को आप 14 मई को देख सकते हैं। Rajat Dalal के साथ असिम रियाज किस कादर धमाल मचाते हैं यह देखना भी दिलचस्प होने वाला है।
असिम रियाज और रजत दलाल का बॉन्ड
गौरतलब है कि Asim Riaz और Rajat Dalal बैटलग्राउंड में पहले एक साथ मेंटोर के तौर पर दिखे थे। हालांकि बाद में असिम इस शो की वजह से काफी विवादों में रहे। हालांकि म्यूजिक वीडियो को लेकर हमेशा बिग बॉस 13 फेम चर्चा में बने रहते हैं तो ऐसे में उन्हें रजत दलाल के साथ देखना वाकई काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है।