Ganga Expressway: अप्रैल से देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट यानि Jewar Airport की शुरूआत होने जा रही है, जहां यात्री देश-विदेश की यात्रा कर सकेंगे। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल अब यूपी के इस एक्सप्रेसवे से Jewar Airport की पहुंच और आसान हो जाएगी। माना जा रहा है कि इससे यूपी के कई जिलों को फायदा मिलेगा, वहीं महज कुछ घंटों में जेवर एयरपोर्ट की पहुंच सकेंगे। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Ganga Expressway से होगी जेवर एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी
मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे नए Ganga Expressway का काम लगभग 75 प्रतिशत पूरा हो गया है। वहीं अगले 3-4 महीने में इसकी शुरू होने की भी खबर है, जिसके बाद मेरठ से प्रयागराज की दूरी 12 से 6 घंटे की रह जाएगी। इसी बीच यूपी सरकार ने अपने बजट के दौरान इस एक्स्प्रेसवे को विस्तार करने का ऐलान किया है, जो सीधा देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट से जुडे़गा, जानकारी के मुताबिक इसे लेकर बुलंदशहर होते हुए एक नया लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत करीब 1000 की व्यवस्था की गई है, वहीं इस एक्सप्रेसवे से 24 किलोमीटर पहले ही Ganga Expressway से जोड़ दिया जाएगा, गौरतलब है कि इससे यूपी के खई जिलों को फायदा होने की उम्मीद है।
Prayagraj समेत इन जिलों को होगा जबरदस्त फायदा?
गौरतलब है कि नया लिंक एक्सप्रेस-वे बनने और और Ganga Expressway से जुड़ने के बाद यूपी के कई जिलों को इस फायदा मिलने की उम्मीद है, अगर आसान भाषा में समझे तो यूपी के कई जिलों में इसका फायदा मिलेगी, जिसमे मेरठ, बुलंदशहर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी समेत कई जिलों को फायदा होने की उम्मीद है, इसके अलावा इन जगहों पर रियलटी और रोजगार क्षेत्र में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके अलावा इन जिलों में रियलटी सेक्टर बढ़ने की भी उम्मीद है।