Tuesday, March 25, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP Budget 2025: खुशखबरी! यूपी में बनेंगे 4 नए एक्सप्रेसवे, जानें कैसे...

UP Budget 2025: खुशखबरी! यूपी में बनेंगे 4 नए एक्सप्रेसवे, जानें कैसे बदल जाएगी उत्तर प्रदेश की पूरी तस्वीर; रोजगार में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी

Date:

Related stories

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज राज्य का बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने यूपी के लिए कई बड़े ऐलान किए। गौरतलब है यूपी में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने है, जिसे देखते हुए सभी वर्गों के लिए योगी सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की है। वहीं वित्त मंत्री ने यूपी में 4 नए एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया है, जिससे माना जा रहा है कि रियलटी सेक्टर के साथ-साथ रोजगार क्षेत्र मे भी भारी बढ़ोतरी हो सकती है।

4 नए एक्सप्रेसवे से बदल जाएगी पूरे उत्तर प्रदेश की तस्वीर

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यूपी विधानसभा में आज राज्य का बजट पेश किया, इस दौरान उन्होंने 4 नए एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया है। पहला – आगरा-लखनऊ-एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, जनपद हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 900 की व्यवस्था प्रस्तावित। दूसरा – गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ने के लिए विन्ध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 50 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है।

तीसरा – मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेसवे विस्तारीकरण एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था कराई जा रही है। चौथा – बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था कराई जा रही है। गौरतलब है कि इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यूपी के सभी जिलों में सड़क के माध्यम से आना जाना बेहद आसान हो जाएगा।

एक्सप्रेसवे बनने के बाद रोजगार में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद

गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश में 4 नए एक्सप्रेसवे बनने का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि इन एक्सप्रेसवे के बनने के बाद रोजगार और रियलटी सेक्टर में जबरदस्त बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। अगर रोजगार की बात करें तो एक्सप्रेसवे पर कई पेट्रोल पंप, टोल टैक्स, होटल, रेस्टोरेंट खुलेंगे जिनमें बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। वहीं इन एक्सप्रेसवे का आसपास बड़े पैमानों पर फ्लैट, होटल, रेस्टोरेंट बनने की उम्मीद है जिससे रियलटी सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा।

UP Budget 2025 में यूपी वासियों के लिए कई विशेष ऐलान

प्रदेश के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर नए सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना हेतु वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2024-2025 में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ प्रारम्भ किया गया है। योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट में 1000 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। वहीं, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना हेतु 225 करोड़ रूपये की व्यवस्था भी प्रस्तावित है।

Latest stories