Wednesday, March 19, 2025
HomeViral खबरUP Viral Video: एक्सप्रेसवे पर फिल्मी स्टाइल में पलटी स्कॉर्पियो के उड़े...

UP Viral Video: एक्सप्रेसवे पर फिल्मी स्टाइल में पलटी स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, नजारा देख दिल दहल उठेगा

Date:

Related stories

UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के रोड एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है जहां डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई। इस यूपी वायरल वीडियो को देखने के बाद इस बात को बताने की जरूरत नहीं है कि यह दुर्घटना किस कदर भयावह हुई थी। हालांकि यह भगवान का चमत्कार ही कहेंगे कि इस दौरान किसी की मौत नहीं बताई जा रही है। स्कॉर्पियो पलटने से खौफनाक मंजर दिखा लेकिन चमत्कार जानने के बाद हर कोई हैरान है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर और क्यों चर्चा में है यह वायरल वीडियो।

UP Viral Video में देखें कैसे एक्सप्रेसवे पर पलटी खा रही गाड़ी

उत्तर प्रदेश के रोड एक्सीडेंट के इस यूपी वायरल वीडियो के बारे में बात करें तो यह यूपी के गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक UP Viral Video के बारे में कहा गया कि टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ जहां स्कॉर्पियो बीच एक्सप्रेसवे पर बार-बार पलटी खाने के बाद लोगों की जान बच गई। रिपोर्ट के मुताबिक डिवाइडर से टकराने के बाद स्कॉर्पियो 8 बार पलटती है लेकिन इस दौरान किसी की जान नहीं जाने की कोई खबर नहीं है। लेकिन स्पाइडर वीडियो को देखने के बाद आप इस घटना के संभावित अंजाम को लेकर ही थरथरा जाएंगे और आपकी रूह कांप उठेगी।

UP Viral Video को देख सकपका गए लोग

वायरल वीडियो में आप खौफनाक एक्सीडेंट का मंजर देख सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान चार बच्चों सहित 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं किसी की मौत की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि इस UP Viral Video को @ndtvindia x चैनल से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस तरह की घटना से बचने के लिए सड़कों पर सावधान रहने की भी लोग बात कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि घटना में सब सुरक्षित हो।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories