Ganga Expressway: देशभर में लगातार नए नए एक्सप्रेसवे की रूप रेखा तैयार की जा रही है, ताकि एक राज्य से दूसरे राज्य की कनेक्टिविटी बढ़े, साथ ही यात्रा आसान हो सके। इसी बीच मेरठ से प्रयागराज के बीच बने रहे है गंगा एक्सप्रेसवे के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। बता दें कि अभी मेरठ से प्रयागराज जानें में करीब 11 से 12 घंटे का समय लग जाता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद इस टाइमिंग कम होकर केवल 5-7 घंटे की रह जाएगाी, करीब 600 किलोमीटर इस लंबे एक्सप्रेसवे के बनने के रियलटी सेक्टर, रोजगार समेत कई क्षेत्रों में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। आईए जानते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Ganga Expressway के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज
देश के सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे में से एक गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। आपको बता दें कि मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे इस एक्स्प्रेसवे का काम तो लगभग पूरा हो गया है। वहीं अगर इसके संचालन की बात करें तो नवंबर या दिसंबर तक इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत हो सकती है, हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। सबसे खास बात है कि इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़िया फर्राटा भरेंगी। इसके साध ही मात्र 6-7 घंटे में मेरठ से प्रयागराज की दूरी तय हो सकेगी, जो अपने आप में ही एक ऐतिहासिक क्षण होगा।
मेरठ समेत इन जिलों के लिए साबित होगा गेमचेंजर
गंगा एक्सप्रेसवे की बात करें तो यह 12 जिले से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा। अगर इसके रूट की बात करें तो यह मेरठ, बुलन्दशहर, हापुड, बदायूँ, अमरोहा, संभल, हरदोई, उन्नाव, शाहजहांपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज तक जाएगी। अगर इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की बात करें तो गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना पर कार, ट्रक, वैन, एक्सल और जीप सहित सभी प्रकार के वाहनों को अनुमति है। इसके अलावा, जिला अधिकारियों द्वारा पंजीकृत वाणिज्यिक परिवहन भी एक्सप्रेसवे का उपयोग कर सकते हैं।
गंगा एक्सप्रेसवे के शुरू होने से मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
जानकारी के मुताबिक गंगा एक्सप्रेसवे के शुरू होने से रोजगार में भी जबरदस्त बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। करीब 600 किलोमीटर इस लंबे एक्स्प्रेसवे पर जगह-जगह पेट्रोल पंप, रेस्ट रूम, फूड काउंटर और अन्य चीजें बनाई जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में यहां पर लोगों की जरूरत होगी। इसक अलावा यह एक्सप्रेसवे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी कनेक्ट होगा। यानि प्रयागराज से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पहुंच बेहद आसान हो जाएगी। इसके अलावा रियलटी सेक्टर में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है।