Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: गाजियाबाद में 3 घंटे की बारिश ने नगर निगम और...

Ghaziabad News: गाजियाबाद में 3 घंटे की बारिश ने नगर निगम और एजेंसियों की खोली पोल, कई इलाकों में भरा पानी; घरों में रहने के लिए मजबूर हुए लोग

Ghaziabad News: गाजियाबाद में हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निगम और ऐजेंसियों की पोल खोल दी, बारिश ने पूरे शहर को अस्त व्यस्त कर दिया था।

Ghaziabad News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Ghaziabad News: बीते दिन गाजियाबाद में हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निगम और ऐजेंसियों की पोल खोल दी, 3 घंटे की बारिश ने पूरे शहर को अस्त व्यस्त कर दिया था, जगह-जगह जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, आलम यह था कि मर्सिडीज जैसी गाड़ी पानी में बंद हो गई, जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था, पूरे गाजियाबाद में ऐसा लग रह था कि मानो बाढ़ आ गई है। गौरतलब है कि मात्र 3 घंटे की बारिश ने नगर निगम और अन्य एजेंसियों को पोल खोल दी थी।

गाजियाबाद में 3 घंटे की बारिश ने नगर निगम और एजेंसियों की खोली पोल

बता दें कि गाजियाबाद में हुए लगातार 3 घंटों की बारिश में पूरा गाजियाबाद मानो डूब गया हो। कई जगहों पर तो घुटने तक पानी भर गया था, यहां तक कि लोग घरों में रहने के लिए पूरी तरह से मजबूर हो गए थे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जिला वर्षा वितरण आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद जिले में मंगलवार को 2.8 मिमी की सामान्य वर्षा के मुकाबले वास्तविक वर्षा 1.5 मिमी दर्ज की गई। जानकारी के मुताबिक राजनगर एक्सटेंशन, इंदिरापुरम, लाल कुंआ, मोहन नगर, घंटा घर समेत कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया था, इसके साथ ही लोगों को घंटों जाम से दो चार होना पड़ा।

कई इलाकों में घुटनों तक भरा पानी

गौरतलब है कि लगातार गाजियाबाद नगर निगम और उनसे जुड़ी एजेंसियां यह दावा करती रहती है, कि बारिश के दौरान पानी की निकासी को लेकर पूरी तैयारी की जाती है, लेकिन कल हुई 3 घंटों की लगातार बारिश ने निगम की पोल खोल कर रख दी। हालांकि निगम दौरा निकासी के लिए पूरी तैयारी की थी, और वहां पर निगम से जुड़े लोग भी मौजूद थे। हालांकि कुछ घंटों के लिए स्थिति जस की तस बनी रही, जिससे ऑफिस आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि सुबह से ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी। इसके अलावा एनएच-9 की सर्विस रोड पर पानी भरने से कई ऑटो और गाड़ियां बीच सड़क पर बंद हो गईं। वहां से गुजर रहे लोगों को जाम में फंसे रहना पड़ा।

Exit mobile version