---Advertisement---

Ghaziabad News: इंदिरापुरम के बाद हरनंदीपुरम टाउनशिप के तहत सस्ते दाम पर मिलेगा सपनों का घर, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार; सुविधाएं जान खिल जाएगा चेहरा

Ghaziabad News: गाजिबाद में एक और टाउनशिप बसने जा रहा है, जिसके तहत लोग अपने सपनों का घर खरीद सकेंगे, साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

By: Anurag Tripathi

On: गुरूवार, दिसम्बर 4, 2025 12:11 अपराह्न

Ghaziabad News
Follow Us
---Advertisement---

Ghaziabad News: अगर आप भी गाजियाबाद में अपना सपनों का घर खरीदने की सोच रहे है, तो खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल जीडीए यानि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इंदिरापुरम के बाद हरनंदीपुरम टाउनशिप के तहत अगले 5 महीने के अंदर फेज-1 का निर्माण कार्य शुरू करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस टाउनशिप मे आधुनिक पार्क के साथ-साथ अस्पताल समेत कई जरूरी सुविधाएं मौजूद होंगी ताकि यहां पर रहने वाले लोगों की किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। जीडीए के अनुसार इन 5 महीनों के अंदर किसानों से 100-120 हेक्टेयर भूमि खरीद ली जाएगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

हरनंदीपुरम टाउनशिप के तहत सस्ते दाम पर मिलेगा सपनों का घर – Ghaziabad News

जानकारी के मुताबिक इस टाउनशिप को तीन चरणों में निर्माण किया जाएगा। वहीं पहले चरण का काम अगले 5 महीने के अंदर शुरू होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। बता दें कि जीडीए पहले आठ गांवों पर पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसमे मथुरापुर, शमशेर, चंपत नगर, बनेड़ा खुर्द, नगला फिरोजपुर, मोहनपुर, शाहपुर निज मोरटा, मोरटा शामिल है। इसके अलावा इसमे हर तरह की सुविधाएं मौजूद रहेंगी, ताकि यहां पर रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

नए टाउनशिप के तहत रोजगार के अवसर होंगे पैदा

माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से हजारों लोगों को काम मिलने की संभवना है। जिसमे टाउनशिप बनाने से लेकर यहां पर काम करने वाले लोगों के लिए नए-नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सबसे खास बात है कि इस टाउनशिप की डायरोक्ट कनेक्टिविटी दिल्ली और नोएडा से रहेगी। माना जा रहा है कि इससे नोएडा और दिल्ली में काम करने वालों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। अगर सुविधाओं की बात करें तो इसमे 24 घंटे बिजली और पानी की सुविधा, अत्याधुनिक ड्रेनेज और सीवर सिस्टम, चौड़ी सड़कें और हरे-भरे पार्क, स्कूल, अस्पताल और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स होंगे। जो इसे और खास बनाएंगे।

Anurag Tripathi

अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Donald Trump

जनवरी 20, 2026

RRB Group D Recruitment 2026

जनवरी 20, 2026

Dehradun News

जनवरी 20, 2026

CM Yogi Adityanath

जनवरी 20, 2026

Trump's Greenland Gambit

जनवरी 20, 2026

BMC Mayor Row

जनवरी 20, 2026