Ghaziabad News: बढ़ती भीड़ को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने शहर की सड़कों पर यातायात की आवाजाही को आसान बनाने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न इलाकों में सप्ताह के अलग-अलग दिनों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गौरतलब है कि साप्ताहिक बाजार लगने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसके वजह से प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
गाजियाबाद पुलिस उपायुक्त ने दी जानकारी – Ghaziabad News
बता दें कि इसे लेकर खुद पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि तीन पुलिस क्षेत्रों में सड़कों पर लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजारों को स्थानांतरित किया जाएगा। हमने विक्रेताओं को खुले क्षेत्रों या किसी ऐसे स्थान पर जाने के लिए कहा है जो यातायात की आवाजाही में बाधा न डाले। हम खुले क्षेत्रों, बड़े भूखंडों या सरकारी भूमि की भी तलाश कर रहे हैं जहां इन बाजारों को स्थानांतरित किया जा सके। पुलिस उपायुक्त (शहर) राजेश कुमार ने कहा, हमारे पास शहरी क्षेत्र में लगभग 22-24 ऐसे बाजार हैं”।
गाजियाबाद पुलिस ने क्यों लिया यह फैसला
गौरतलब है कि बड़ी संख्या में सड़कों पर साप्ताहिक बाजार लगाए जाते है, जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा लंबा जाम लग जाता है, जिसके देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने साप्ताहिक बाजार को दूसरे जगह लगाने की सलाह दी है। गौरतलब है कि इस तरह के साप्ताहिक बाजार अब दशकों से प्रत्येक इलाके में आयोजित किए जाते हैं, और विक्रेता दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे सब्जियां, कपड़े, बर्तन, घरेलू सामान और बहुत कुछ बेचने के लिए अस्थायी गाड़ियां और स्टॉल लगाते हैं। माना जा रहा है कि प्रशासन के इस फैसले से आने वाले लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। (Ghaziabad News)