रविवार, जनवरी 4, 2026
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: संपत्ति नीलामी में भाग लेने का सुनहरा मौका, जीडीए इस...

Ghaziabad News: संपत्ति नीलामी में भाग लेने का सुनहरा मौका, जीडीए इस तारीख को आवासीय, व्यावसायिक भूखंडों के लिए लगाएगा बोली; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Ghaziabad News: अगर आप भी भूखंडों की निलामी में दिलचस्पी रखते है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि जीडीए यानि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जल्द आवासीय, व्यावसायिक भूखंडों के लिए नीलामी करने जा रहा है। यानि खरीदार नीलामी में हिस्सा लेकर बोली लगा सकते है और आवासीय व्यावसायिक भूखंडों को अपने नाम कर सकते है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद जीडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है।

जीडीए इस तारीख को आवासीय, व्यावसायिक भूखंडों के लिए लगाएगा बोली

जीडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “नया साल, नई शुरुआत – अपनी ज़मीन के साथ! गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा आयोजित संपत्ति नीलामी में भाग लेने का बेहतरीन अवसर।

आवासीय, व्यावसायिक एवं मिश्रित उपयोग के प्राइम लोकेशन भूखंड अब सीधे नीलामी के माध्यम से उपलब्ध हैं। 08 जनवरी 2026, प्रातः 11:00 बजे, हिंदी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी”।

इस बैंक से प्राप्त करें रजिस्ट्रेशन फॉर्म – Ghaziabad News

जीडीए द्वारा दी जानकारी के अनुसार Registration Form HDFC बैंक की विभिन्न शाखाओं में उपलब्ध है। जैसे – विंडसर मार्केट (इंदिरापुरम), गांधी नगर, वसुंधरा आदि शामिल है। अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: +91 89290 77515, 2026 में स्मार्ट निवेश करें और अपने भविष्य को मज़बूत बनाएं। इसके अलावा 80 से अधिक भूखंड नीलामी के उपलब्ध है। आवासीय, व्यावसायिक, मिश्रित उपयोग एवं संस्थागत भूखंड। स्थान – मधुबन बापूधाम, इंदिरापुरम, इंदिरापुरम एक्सटेंशन आदि। आकर्षक आरक्षित दरों पर निलामी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारी सीधी निलामी।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories