Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: खुशखबरी! गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बड़ी सौगात! 185 करोड़ की...

Ghaziabad News: खुशखबरी! गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बड़ी सौगात! 185 करोड़ की लागत से इंदिरापुरम में बनाए जाएंगे नए पार्क, सड़कें; जानें डिटेल

Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 185 करोड़ रूपये की लागत से नए पार्क, सड़कें, सीवर जल निकासी को दुरूस्त किया जाएगा।

0
Ghaziabad News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 377 करोड़ के विभिन्न बुनियादी ढांचे के कार्यों को पूरा करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है। इसी बीच जीडीए ने इंदिरापुरम के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल प्राधिकरण द्वारा दी जानकारी के अनुसार 185 करोड़ की लागत से इंदिरापुरम में नए पार्क, सड़कों का सीवर, जल निकासी, पानी, सड़क, पार्क आदि जैसे बुनियादी ढांचे का ठीक किया जाएग।

185 करोड़ की लागत से इंदिरापुरम का किया जाएगा विकास

आपको बता दें कि बीते साल सितंबर में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इंदिरापुरम टाउनशिप को अपने कब्जे में ले लिया था। वहीं अब इंदिरपुरम के लिए जीडीए ने बड़ा ऐलान करते हुए 185 करोड़ रूपये का ऐलान किया है। जीडीए के एक अधिकारी द्वारा दी जानकारी के अनुसार 185 करोड़ की कार्य योजना में जल निकासी और सड़कों के उन्नयन के लिए 50 करोड़, जल आपूर्ति के उन्नयन के लिए 20 करोड़, सीवर लाइनों के उन्नयन के लिए 25 करोड़, पार्कों के सुधार के लिए 11 करोड़, स्ट्रीट लाइटों के उन्नयन के लिए 14 करोड़ और सफाई में सुधार और उपकरण खरीदने के लिए 15 करोड़ रूपये शामिल हैं (Ghaziabad News)।

इंदिरापुरम के लोगों को मिलेगी शुद्ध हवा – Ghaziabad News

मालूम हो कि जीडीए द्वारा इंदिरापुरम टाउनशिप पर पूरे 185 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि वायु गुणवत्ता के सुधार के लिए प्राधिकरण द्वारा पूरे 71 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। माना जा रहा है कि इससे इंदिरापुरम और आसपास के लोगों को शुद्ध हवा मिल सकेगी। गौरतलब है कि गाजियबाद में लगातार हवा की गुणवत्ता खराब रहती है, जिसे देखते हुए प्राधिकरण ने यह फैसला किया है। एक अधिकारी द्वारा दी जानकारी के अनुसार “वायु-गुणवत्ता सुधार कार्य चालू वित्तीय वर्ष में शुरू किए जाएंगे। यह धनराशि खराब सड़कों को सुधारने, सड़क की धूल को रोकने के लिए एंड-टू-एंड पक्कीकरण, हरियाली में सुधार पर खर्च की जाएगी और कुछ धनराशि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार पर भी खर्च की जाएगी”।

Exit mobile version