Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: गुड न्यूज! Hindon Airport तक होगा मेट्रो का विस्तार, DMRC...

Ghaziabad News: गुड न्यूज! Hindon Airport तक होगा मेट्रो का विस्तार, DMRC गाजियाबाद में बनाएगा 4 मेट्रो कॉरिडोर! रूट जानें खिल जाएगा चेहरा

Ghaziabad News: डीएमआरसी गाजियाबाद में 4 मेट्रो कॉरिडोर बनाने की योजना बना रहा है, जो सीधा Hindon Airport से कनेक्ट होगा।

Ghaziabad News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोगों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है, दरअसल DMRC दिल्ली-एनसीआर में लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि डीएमआरसी गाजियाबाद में 4 मेट्रो कॉरिडोर बनाने की योजना बना रहा है, जो सीधा Hindon Airport से कनेक्ट होगा, जिससे दिल्ली और एनसीआर के लोगों की एयरपोर्ट तक पहुंच आसान हो जाएगी, साथ ही लोगों कि इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा भी कई रूटों पर कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है।

DMRC गाजियाबाद में बनाएगा 4 मेट्रो कॉरिडोर

गौरतलब है कि DMRC यानि ( Delhi Metro Rail Corporation) अपना विस्तार करने में लगी हुई है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि DMRC गाजियाबाद में 4 नए मेट्रो कॉरिडोर बनाने की योजना बना रहा है। जीडीए के अधिकारियों के अनुसार डीएमआरसी ने DMRC ने शहरी विकास मंत्रालय (MoHUA) को एक प्रस्ताव भेजा है। जिससे दिल्ली से गाजियाबाद की कनेक्टिविटी और बढ़ गई है। दरअसल अभी गाजियाबाद के बाद वैशाली तक ही मेट्रो है, आगे जाने के लिए लोगों को अन्य साधन का उपयोग करना पड़ता है, जिससे जाम की समस्या के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी देरी होती है। यही वजह है कि डीएमआरसी 4 नए मेट्रो कॉरिडोर बनाने की योजना बना रहा है।

Hindon Airport तक होगा मेट्रो का विस्तार

मालूम हो कि गाजियाबाद में स्थित Hindon Airport से देश के कई राज्यों तक फ्लाइटें संचलित की जाती है। पहले हिंडन एयरपोर्ट से बहुत कम विमानों का संचालन किया जाता था, लेकिन बीते कुछ महीनों में यह आंकड़ा काफी बढ़ गया है। अभी हिंडन एयरपोर्ट से 21 फ्लाइटें संचलित की जा रही है। वहीं मेट्रों से कनेक्ट होने के बाद आवाजाही और आसान हो जाएगी। अगर DMRC द्वारा प्रस्तावित 4 कॉरिडोर की बात करें तो शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद, वैशाली से मोहन नगर और गोरकुलपुरी से अर्थला शामिल है। यानि यह चारो ही कॉरिडोर बेहद महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि गाजियाबाद से नमो भारत ट्रेन का भी परिचालन जारी है।

Exit mobile version