Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: पहले आओ–पहले पाओ के तहत हिंडन एयरपोर्ट के पास खरीदें...

Ghaziabad News: पहले आओ–पहले पाओ के तहत हिंडन एयरपोर्ट के पास खरीदें अपने सपनों का घर, चेक करें आवेदन की पूरी प्रक्रिया; जानें सबकुछ

Ghaziabad News: अगर आप भी गाजियाबाद में अपने सपनों का घर खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।

Ghaziabad News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Ghaziabad News: अगर आप भी गाजियाबाद में अपने सपनों का घर खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल जीडीए यानि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण पहले आओ पहले पाओ के तहत हिंडन एयरपोर्ट के पास खूबसूरत फ्लैट बेहद कम दामों में दे रहे है। जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण Koyal Enclave Yojana, Indraprastha Yojana के तहत मात्र ₹4100 प्रति वर्ग फुट की किफायती दर पर 1 बीएचके फ्लैट मिल रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

हिंडन एयरपोर्ट के पास खरीदें अपने सपनों का घर

जीडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “किफायती आवास का उत्कृष्ट अवसर – Indraprastha Yojana, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की “पहले आओ–पहले पाओ” योजना के अंतर्गत प्रस्तुत है Indraprastha Yojana — NCR क्षेत्र में उपलब्ध सबसे किफायती रेडी-टू-मूव 1BHK आवास।

मुख्य आकर्षण – मात्र ₹4,100 प्रति वर्ग फुट की किफायती दर, रेडी-टू-मूव फ्लैट्स, सुनियोजित एवं सुरक्षित आवासीय परिसर, सीमित इकाइयां – पहले आओ, पहले पाओसैंपल फ्लैट उपलब्ध आवेदक स्थल पर जाकर फ्लैट का निरीक्षण कर सकते हैं”। बेहतरीन लोकेशन – दिल्ली से लगभग 5 किमी की दूरी, एक्सप्रेसवे से 15 मिनट और हिंडन एयरपोर्ट से 6.8 किमी की दूरी होगी।

इस प्राइम लोकेशन के तहत भी मिलेगा घर

बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की “पहले आओ–पहले पाओ” योजना के अंतर्गत Koyal Enclave Yojana के तहत एनसीआर में सबसे किफायती रेडी-टू-मूव आवास दे रहा है। अगर मुख्य विशेषता की बात करें तो मात्र ₹6500 प्रति वर्ग फुट से आवास, दिल्ली से केवल 2 किमी की दूरी,

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट, विकसित व्यावसायिक एवं आवासीय क्षेत्र, सुरक्षित, सुनियोजित और सरकारी गारंटी के साथ घर मिल रहा है। वहीं अगर योजना की बात करें तो 1BHK क्षेत्रफल – 374.38 Sq-ft, सीमित यूनिट्स – पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर एलडीए घर खरीदने का सुनहरा मौका दे रहा है।

Exit mobile version