Tuesday, April 29, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: गुड न्यूज! दिल्ली नहीं, अब डायरेक्ट गाजियाबाद से फरीदाबाद पहुंच...

Ghaziabad News: गुड न्यूज! दिल्ली नहीं, अब डायरेक्ट गाजियाबाद से फरीदाबाद पहुंच सकेंगे लोग, लाखों लोगों को ऐसे होगा जबरदस्त फायदा

Date:

Related stories

Ghaziabad News: गाजियाबाद से फरीदाबाद जाने वाले लोगों को जल्द गुड न्यूज मिलने वाली है, दरअसल गाजियाबाद से फरीदाबाद जानें के लिए अभी या तो दिल्ली आना पड़ता है, या फिर ईस्टर्न पेरिफेरल से लोग फरीदाबाद पहुंचते है, कई बार तो लोगों को घंटो जाम से निकलने में लग जाते है, लेकिन अब जल्द गाजियाबाद से फरीदाबाद के लिए पुल निर्माण हो रहा है, जिससे सीधा गाजियाबाद से फरीदाबाद तक पहुंच हो जााएगी, वहीं इससे लाखों लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है, साथ ही लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।

गाजियाबाद से फरीदाबाद के बीच बनेगी नई सड़क – Ghaziabad News

बता दें कि अभी यमुना नदी पर मंझावली गांव के नजदीक पुल बनाकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जो सीधा गाजियाबाद (Ghaziabad News) को फरीदाबाद से जोड़ेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि हरियाणा के हिस्से में सड़क निर्माण हो चुका है। बता दें कि इस पुल का शिलान्यास 2014 में हुआ था, लेकिन मुआवजा दर पर किसानों के साथ विवाद के कारण काम रुका हुआ था।

हालांकि अब किसानों ने सहमित दे दी है, जिसके बाद विभाग 40 किसानों से उनकी जमीन लेगा और उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। अगर आसान भाषा में समझे तो पुल का निर्माण होते ही गाजियाबाद से फरीदाबाद जाने के लिए लोगों को दिल्ली नहीं जाना होगा। वह सीधा इस सड़क का उपयोग करके फरीदाबाद या गाजियाबाद पहुंच सकेंगे।

जाम की समस्या से लोगों को मिलेगी निजात

बताते चले कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग काम के सिलसिले में फरीदाबाद से गाजियाबाद पहुंचते है, इस दौरान उन्हें कालिंदी कुज से होकर पहले नोएडा आना पड़ता है, फिर वह गाजियाबाद पहुंचते है। इस दौरान लोगों का काफी समय जाम में बर्बाद हो जाता है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है,

लेकिन अब इस सड़क के बनने के बाद लोगों को समय तो बचेगा ही, साथ ही व्यापार के लिहाज से भी यह सड़क काम अहम माना जा रहा है, स्थानीय लोगों का कहना है कि मंझावली पुल संपर्क मार्ग जल्द बनने की उम्मीद से दोनों राज्यों के किसानों में खुशी है। किसानों को कृषि संबंधी उपकरणों व फसलों के बेहतर अवसर लाभ की उम्मीद है (Ghaziabad News)।

Latest stories