Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: अब लोगों को नहीं लगाने पड़ेंगे अदालतों के चक्कर; “कमिश्नर...

Ghaziabad News: अब लोगों को नहीं लगाने पड़ेंगे अदालतों के चक्कर; “कमिश्नर कोर्ट्स मॉनिटरिंग सिस्टम” पोर्टल हुआ लॉन्च, घर बैठे मिलेगी ये सुविधा

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोगों को अब अदालतों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। गाजियाबाद पुलिस ने "कमिश्नर कोर्ट्स मॉनिटरिंग सिस्टम” पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए वादियों को कई प्रकार की सुविधाएं घर पर ही मिलेंगी।

Ghaziabad News
Ghaziabad News, Photo Credit: POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD X Account

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। सोमवार को गाजियाबाद पुलिस ने सीसीएमएस यानी “कमिश्नर कोर्ट्स मॉनिटरिंग सिस्टम” पोर्टल लॉन्च किया। ऐसे में अब लोगों को अपने अदालती मामले की जानकारी लेने के लिए बार-बार अदालतों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। नए सीसीएमएस पोर्टल के जरिए वादी कार्यकारी अदालतों में चल रहे मामलों की प्रगति पर नजर रख सकते हैं। इसके साथ ही मामलों पर वरिष्ठ अधिकारियों को बेहतर निगरानी और पर्यवेक्षण में मदद मिल सकेगी।

Ghaziabad News: न्यायिक प्रक्रियाएं आम जनता के लिए होंगी सुलभ

यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने बताया, ‘पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश पुलिस के तत्वावधान में, अपने संचालन में पूर्ण पारदर्शिता एवं दक्षता लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, एक व्यापक डिजिटल पहल, कमिश्नरेट कोर्ट्स मॉनिटरिंग सिस्टम को औपचारिक रूप से शुरू किया गया है। यह प्रणाली ‘डाटा-संचालित पुलिसिंग’ और ‘जन-केंद्रित पुलिसिंग’ के दृष्टिकोण को सशक्त करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि न्यायिक प्रक्रियाएं आम जनता के लिए सुलभ और बोधगम्य हों।’

अधिकारियों ने बताया, ‘जिले में वर्तमान में संबंधित एसीपी, डीसीपी और अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों की 16 अदालतें हैं और इनमें वर्तमान में लगभग 32555 मामले हैं, जिनमें लगभग 42000 मुकदमें शामिल हैं।’

लोगों को घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

सीसीएमएस पोर्टल के जरिए कोई भी वादी https://ccms.ghaziabadpolice.com/ वेबसाइट पर जाकर अपने मामलों की स्थिति और सुनवाई की तारीखें जान सकेगा। गाजियाबाद पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने कहा, “सीसीएमएस पोर्टल के शुरू होने से वादी लाभान्वित होंगे, साथ ही वरिष्ठ अधिकारी डैशबोर्ड के माध्यम से मामलों की निगरानी कर सकेंगे, लंबित मामलों में सुधारात्मक कार्रवाई कर सकेंगे और विभिन्न मामलों में अपने दस्तावेज पेश करने वाले फर्जी गारंटरों के बारे में भी जानकारी जुटा सकेंगे। सीसीएमएस पोर्टल नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग की दिशा में एक और कदम है।”

गाजियाबाद पुलिस आयुक्त के मुताबिक, ‘सीसीएमएस पोर्टल अभी अंतिम ऑर्डर प्रतियों की ऑर्डर शीट उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं है। मगर पोर्टल का उपयोग के साथ-साथ हम इसमें और कई सुविधाएं जोड़ेंगे, ताकि यह उपयोगकर्ताओं को और अधिक लचीलापन प्रदान कर सके।’

Exit mobile version