Ghazipur Accident: धार्मिक समागम महाकुंभ से लौटे दर्जनों श्रद्धालु बीच रास्ते में ही मार्ग दुर्घटना की चपेट में आ गए हैं। रफ्तार का कहर श्रद्धालुओं पर टूट पड़ा और मौके पर ही 6 यात्रियों ने दम तोड़ दिया है। Maha Kumbh प्रयागराज से लौटे भक्तों के साथ ये हादसा यूपी के गाजीपुर में हुआ। गाजीपुर एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजना शुरू कर दिया है। वहीं आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजकर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। Ghazipur Accident से जुड़े लेटेस्ट अपडेट पुलिस द्वारा लगातार सांझा किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल घायलों को अस्पताल भेजकर उनकी कीमती जान बचाने की कोशिश जारी है।
Ghazipur Accident की सूचना मिलते पहुंचा प्रशासन

स्थानीय प्रशासन गाजीपुर एक्सीडेंट की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंच गया। प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया है कि “घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजा गया है और घायलों को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया है।” बताया जा रहा है कि यात्री वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन होते हुए प्रयागराज महाकुंभ मेला से लौटे थे। इसी दौरान उनके वाहन (पिकअप) का ढ़ाला खुल गया और कई लोग बीच सड़क पर गिर गए। इसके बाद ट्रक यात्रियों को रौंदते हुए निकल गई। फिलहाल Ghazipur Accident घटनाक्रम पर सरकार सख्ती से निगरानी कर रही है और घायलों को इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं।
CM Yogi ने लिया गाजीपुर एक्सीडेंट का संज्ञान
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक सीएम योगी ने गाजीपुर में हुई मार्ग दुर्घटना का संज्ञान ले लिया है। सीएम ऑफिस की ओर से एक्स पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।”