शुक्रवार, दिसम्बर 5, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGLA University का 14वां दीक्षांत समारोह! केन्द्रीय मंत्री के साथ कई दिग्गजों...

GLA University का 14वां दीक्षांत समारोह! केन्द्रीय मंत्री के साथ कई दिग्गजों की मौजूदगी में संपन्न हुआ कार्यक्रम, चांसलर-वाइस चांसलर ने जताया आभार

Date:

Related stories

GLA University ने पतंजलि यूनिवर्सिटी और रिसर्च फाउंडेशन के साथ किया करार

GLA University: आज विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने...

GLA University: यूपी के मथुरा में स्थित प्रतिष्ठित जीएलए यूनिवर्सिटी का 14वां दीक्षांत समारोह सकुशन संपन्न हो गया है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी के साथ पद्मश्री प्रोफेशर हरीश चंद्र वर्मा और सिप्ला हेल्थ लिमिटेड के एमडी शिवम पुरी समेत कई दिग्गजों की उपस्थिति रही है। जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा के चांसलर नारायण दास अग्रवाल और वाइस चांसलर प्रोफेसर अनुप कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी आगंतुकों, कॉलेज फैकल्टी व छात्रों के साथ अन्य सभी का आभार जताया है। वाइस चांसलर अनुप गुप्ता ने एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए अपने भाव व्यक्त किए हैं जिसकी चर्चा हो रही है।

प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान GLA University के 14वें दीक्षांत समारोह में जुटे दिग्गज!

मथुरा में स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जीएलए यूनिवर्सिटी के 14वें दीक्षांत समारोह का समापन हो गया है। इस भव्य कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी, पद्मश्री प्रोफेसर हरीश चंद्र वर्मा और सिप्ला हेल्थ लिमिटेड के एमडी शिवम पुरी समेत की दिग्गज अतिथियों ने शिरकत की। इन प्रतिष्ठित अतिथियों के समक्ष मैनेजमेंट व अन्य फैकल्टी के छात्रों को डिग्रियाँ और पदक वितरित किया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने ज्ञानवर्धक शब्दों और प्रेरक संदेशों से छात्रों और संपूर्ण जीएलए परिवार को प्रेरणा दी है। सभी ने डिग्री प्राप्तकर्ताओं, पदक विजेताओं और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

चांसलर-वाइस चांसलर ने अतिथियों के प्रति जताया आभार!

जीएलए यूनिवर्सिटी के चांसलर नारायण दास अग्रवाल और वाइस-चांसलर अनुप कुमार गुप्ता ने दीक्षांत समारोह में शिरकत करने वाले सभी मुख्य अतिथियों के प्रति आभार जताया है। इससे इतर दोनों हस्तियों ने विश्वविद्यालय परिवार के सभी संकाय के सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों का भी तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए सफल कार्यक्रम का जिक्र किया है। वाइस-चांसलर अनुप गुप्ता ने कहा है कि जीएलए यूनिवर्सिटी शिक्षण संस्थान अनुसंधान, नवाचार और राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्टता की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता रहेगा और छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु सदैव प्रयासरत रहेगा। उन्होंने छात्रों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories