Gorakhpur Link Expressway: बस चंद घटों का इंतजार, फिर यूपी को एक आलीशान एक्सप्रेसवे का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की। लगभग 92 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को शुरू करने की तैयारियां जोरों पर हैं। पिछली कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस एक्सप्रेसवे का 2 जगह गोरखपुर और आजमगढ़ में उद्घाटन हो सकता है। इसी बीच काफी लोग इंटरनेट पर इस एक्सप्रेसवे से संबंधित काफी सवाल सर्च कर रहे हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं आगे की डिटेल।
Gorakhpur Link Expressway Opening Date
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को 20 जून 2025 को चालू किया जा सकता है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की खुलने की डेट में बदलाव की संभावना भी है।
Gorakhpur Link Expressway Latest News
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे खुलने के बाद कई शहरों में कनेक्टविटी सुगम होगी। साथ ही इस एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों को कई खास सुविधाएं भी दी जाएंगी। जानकारी के अनुसार, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की लेटेस्ट न्यूज है कि इस एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुरक्षा काफी ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस एक्सप्रेसवे पर 5 इनोवा, 5 कैंपर, 4 एम्बुलेंस, दो क्रेन और एक हाइड्रा वाहन को यात्रियों की सेफ्टी के लिए उद्घाटन वाले दिन हरी झंडी दिखा सकते हैं।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से इन शहरों का सफर होगा आसान
यूपी के पूर्वी हिस्से के लिए Gorakhpur Link Expressway बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकता है। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शुरू होकर अंबेकनगर, संतकबीर नगर, आजमगढ़ पर जाकर समाप्त होगा। 4 लेन के इस एक्सप्रेसवे को आगे जाकर 6 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए गोरखपुर और आजमगढ़ के बीच लगभग 5 घंटे में सफर पूरा किया जा सकेगा। उधर, इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली, आगरा और लखनऊ तक जाना भी काफी सरल हो सकता है। दरअसल, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे के साथ लिंक किया जाएगा। यही वजह है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से इन शहरों तक पहुंचने में काफी कम वक्त लगेगा।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर मिलेगी ‘राइट ऑफ वे’ की सुविधा
जानकारी के मुताबिक, Gorakhpur Link Expressway पर 110 मीटर का ‘राइट ऑफ वे’ तैयार किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘राइट ऑफ वे’ का मतलब होता है किसी सार्वजनिक या पब्लिक जगह पर खास इस्तेमाल के लिए कानूनी अधिकार। ‘राइट ऑफ वे’ का इस्तेमाल सड़कों, राजमार्गों और फुटपाथों के लिए किया जाता है। ऐसे में इस खास तरह की सुविधा से आसपास के गावों में रहने वाले लोग सरलता से एक्सप्रेसवे तक पहुंच सकेंगे।