Monday, January 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशHathras Accident: हाथरस हादसे में जान गवाने वालों के परिजनों को 2...

Hathras Accident: हाथरस हादसे में जान गवाने वालों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद, घायलों के लिए CM Yogi ने किया ये ऐलान

Date:

Related stories

Maha Kumbh 2025 में साधु के वेश में दरिंदा! चंगुल में फंसी मासूम बच्ची की आपबीती सुन दिल पसीज जाएगा

Maha Kumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में धार्मिक समागम का हिस्सा बनने करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। आस्था से सराबोर इस जनसैलाब में कुछ अराजक तत्व भी सामने आए हैं जिनकी कोशिश सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की रही है।

Sambhal Violence: संभल का Pakistan कनेक्शन! मौलाना के संपर्क में क्यों आया मोहम्मद अकील? SP ने किया बड़े कांड का खुलासा

Sambhal Violence: संभल हिंसा के महीने भर बाद भी लगातार कुछ न कुछ मामला सामने आता नजर आ रहा है। ताजा प्रकरण एक पाकिस्तानी मौलाना से जुड़ा है। संभल के एक युवक मोहम्मद अकील का वीडियो सुर्खियों में है।

Sambhal Encroachment: बाप रे! संभल में और कितनी विवादित जमीनें? DM ने अब ‘आलम सराय’ में अतिक्रमण को लेकर किया बड़ा खुलासा

Sambhal Encroachment: पश्चिमी यूपी में स्थित संभल जिले में एक के बाद एक विवादित जमीनें मिलती जा रही हैं। स्थानीय प्रशासन की तत्परता से जमीनों को अतिक्रमण से भी मुक्त कराया जा रहा है।

Sambhal Excavation: क्या जमींदोज होंगी ‘मस्जिद कमेटी’ की दुकानें? ‘सती मठ’ से अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन का सख्त रुख

Sambhal Excavation: संभल में सनातन परंपरा से जुड़ी प्राचीन विरासतों से लगातार अतिक्रमण हटवाने का काम किया जा रहा है। संभल एसडीएम वंदन मिश्रा ने इस संबंध आज एक और अहमि जानकारी दे दी है।

Hathras Accident: हाथरस जंक्शन के निकट बरेली-मथुरा मार्ग पर स्थित जैतपुर गांव के समीप आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। आज देर दोपहर यहां एक कंटेनर और मैजिक गाड़ी की भीषण भिडंत हो गई। इसकी चपेट में आने से 3 महिला, 3 पुरुष व 1 बच्चे की दुखद मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मामले का संज्ञान लेकर मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है। हाथरस हादसे (Hathras Accident) में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को यूपी सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं हादसे में घायल 7 अन्य लोगों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा हुई है।

एटा जा रहा परिवार Hathras Accident की चपेट में आया!

हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार ने मौके स्थल का जायजा लिया। पुलिस अधिक्षक के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी आशीष कुमार ने मीडिया को स्थिति से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पिक-अप में सवार होकर एक परिवार एटा (Etah) जा रहा था। इसी दौरान इस गाड़ी की भिड़ंत एक कंटेनर से हो गई। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में 7 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। 6 लोगों का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है तो वहीं, 7 लोगों को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। बता दें कि मरने वालों में 3 पुरुष, 3 महिला और एक मासूम बच्चा शामिल है।

अलीगढ़ डीआईजी रेंज के अंतर्गत आने वाली हाथरस पुलिस (Hathras Police) ने स्पष्ट किया है कि “पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी हाथरस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं मृतको को मोर्चरी भेजकर पोस्टमॉर्टम की तैयारी कराई जा रही है। इस पूरे प्रकरण में प्रशासन द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में घटना स्थल पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।”

CM Yogi ने दिए राहत-बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक मदद की ऐलान के साथ राहत-बचाव कार्य को संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी (CM Yogi) ने स्पष्ट किया है कि “जिला प्रशासन के अधिकारी राहत कार्य को तेजी से संचालित कर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराएं। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु कामना की है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories