कल का मौसम 12 Sep 2025: देशभर से 17 सितंबर के बाद से मानसून की वापसी होनी शुरू हो जाएगी, जो 7 अक्टूबर तक चलेगी, हालांकि अभी भी कई राज्यों में मौसम का तांडव देखने को मिल रहा है। अगर पहाड़ की बात करें तो लगातार भूस्खलन, बादल फटने से कई सड़के तबाह हो गई है, सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। जानमाल का जबरदस्त देखने को मिल रहा है। अभी भी स्थिति ऐसी ही बनी हुई है। वहीं अगर मैदानी इलाकों की बात करें कई जिलों में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं कई जिलों में वज्रपात की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 12 Sep 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Delhi-NCR में आंधी, तूफान का अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। बारिश फिर गर्मी और अब मौसम विभाग ने आंधी, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए आंधी तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर दिल्ली में कल का मौसम 12 Sep 2025 की बात करें तो विभाग ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली यूनिवर्सिटी, लोधी रोड, नरेला, पालम, सफदरजंग समेत कई जिलों के लिए विभाग ने आंधी, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं अगर एनसीआर की बात करें तो विभाग ने गाजियाबाद, गुरूग्राम और फरीदाबाद में भी आंधी, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है।
Jharkhand, UP में कल का मौसम 12 Sep 2025 कैसा रहेगा?
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से राज्यभर में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है। विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इधर आज दोपहर बाद से ही राजधानी रांची में वज्रपात के साथ भारी बारिश हो रही है। वहीं अगर यूपी की बात करें तो विभाग ने कई जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। यूपी के तराई इलाकों में मानसून दोबारा सक्रिय है।
मौसम विभाग ने 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमे कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर समेत कई जिले शामिल है। अन्य राज्यों की बात करें तो मध्य महाराष्ट्र 11 से 17, मराठवाड़ा 11 से 14, कोंकण और गोवा (13 से 17) और गुजरात क्षेत्र (14 से 16) में कुछ/अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।