आज का मौसम 22 Feb 2025: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का आंख मिचौली जारी है, गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से यूपी के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसके वजह से लोग असमंजस में है गर्म कपड़े बैड मे रख दें या फिर पहनकर रखें। गौरतलब है कि यूपी में मौसम को लेकर एक बार गड़बड़ी का अंदेशा जताया है, इसी बीच आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि Noida, Lucknow Ghaziabad समेत कई जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है।
Noida, Lucknow में शीतलहर से बढ़ी कनकनी
राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा तक, मौसम की लगातार आँख मिचौली जारी है। इसी बीच एक बार कई जिलों में ठंड की वापसी होने की उम्मीद है, अगर आसान भाषा में समझे तो Noida, Lucknow में मौसम करवट लेने वाला है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसी बीच आईएमडी ने आज के मौसम 22 Feb 2025 के लिए लखनऊ में तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा लखनऊ में भी मौसम की स्थिति कमोवैश एक जैसी ही है। विभाग ने लखनऊ में भी शीतलहर की संभावना जताई है, हालांकि विभाग के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे हल्की गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा।
Ghaziabad में कल का मौसम 22 Feb 2025 कैसा रहेगा?
दिल्ली से सटे होने के कारण गाजियाबाद में भी मौसम की लुका छुपी लगातार जारी है, कभी शीतलहर, कभी बारिश तो कभी घने कोहरे ने परेशाना बढ़ा दी है। इसी बीच एक बार फिर गाजियाबाद के मौसम में बदलाव होने दा रहा है, अगर मौसम विभाग की बात करें तो विभाग ने आज का मौसम 22 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने घने कोहरे का संभावना जताई, बताते चले कि दोपहर के वक्त हल्की धूप ने धीरे-धीरे गर्मी का एहसास शुरू करा दिया है, वहीं आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है। वहीं इससे पहला गाजियाबाद में बारिश हुई थी जिससे हवा तेज हो गई है।