Jamaluddin Chhangur Baba: मामला तुल पकड़ने के साथ ही मामले में परत दर परत नई सच्चाई सामने आ रही है। यहां बात बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण को अंजाम देने वाले जमालुद्दीन छांगुर बाबा के संदर्भ में हो रही है। जानकारी के मुताबिक चांद बाबा की मजार पर बैठने वाले छांगुर बाबा का बेटा महबूब भी उसी के नक्शे कदम पर चलने में माहिर था। Jamaluddin Chhangur Baba के बेटे महबूब पर आरोप है कि उसने अपने सहयोगी नदीम के साथ मिलकर एक दलित महिला के साथ दरिंदगी की थी। इसके बाद मामले को रफा दफा करने के लिए जमालुद्दीन ने पीड़ित महिला को पैसे ऑफर किए और इस्लाम कबूल कर मुस्लिम समुदाय के किसी शख्स से निकाह रचाने की शर्त रखी। इस पूरे मामले में UP STF के साथ ATS की टीम भी अलग-अलग एंगल से जांच कर कठोर कार्रवाई कर रही है।
अवैध धर्मांतरण कराने वाले Jamaluddin Chhangur Baba के बेटे की काली करतूत!
शुभी विश्वकर्मा नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से बलरामपुर से आई एक ग्राउंड रिपोर्ट साझा की गई है। रिपोर्ट में दलित महिला मालती अपनी व्यथा कहते सुनी जा सकती है। महिला का आरोप है कि “उसने कस्बे में स्थित महबूब की दुकान से कपड़ा खरीदा था। वह खराब था, इसलिए वह उसे बदलने गई थी। इसी दौरान वहां के लोगों ने उसे महबूब के घर भेज दिया, जहां महबूब और नदीम ने उसका यौन उत्पीड़न किया।” जमालुद्दी छांगुर बाबा के बेटे महबूब की ये काली करतूत देखते ही देखते तेजी से फैल गई।
इसके बाद खुद अवैध धर्मांतरण का मास्टरमाइंड Jamaluddin Chhangur Baba ने महिला से संपर्क किया। जमालुद्दीन ने मुस्लिम समुदाय के किसी व्यक्ति से पीड़िता की शादी कराकर और उसे पैसे देकर इस मामले को रफा दफा करने की कोशिश की, बशर्ते वह इस्लाम धर्म अपना ले। हालांकि महिला ने इंकार कर दिया और अब अंततः लखनऊ में उसकी शिकायत दर्ज की गई। यूपी पुलिस और एसटीएफ के साथ ATS भी इस मामले में कई एंगल से जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई के लिए प्रयासरत है।
लड़कियों का ब्रेनवॉश कर अवैध धर्मांतरण को अंजाम देता था जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा!
इस मामले का खुलासा हो चुका है जिसके बाद यूपी के विभिन्न हिस्सों में सनसनी मची है। बलरामपुर में चांद मिया की मजार पर अंगूठी बेचने वाला जमालुद्दीन देखते ही देखते अवैध धर्मांतरण के नेक्सस में शामिल हो गया और अकूत संपत्ति बनाई। दावा किया जा रहा है कि Jamaluddin Chhangur Baba मिडिल ईस्ट से होने वाली फंडिंग का इस्तेमाल कर अवैध धर्मांतरण को अंजाम देता था और हिंदुओं में ज्यादातर दलित, गरीब और विधवा महिलाओं को निशाना बनाता था। जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ ED ने प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की गई है। ज
मालुद्दीन पर अवैध धर्मांतरण, विदेशी धन के उपयोग से राष्ट्रीय सुरक्षा व सांप्रदायिक सद्भाव के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के अलग-अलग बैंक खातों में 106 करोड़ रुपए होने का दावा है। फिलहाल जांच टीमें बारीकी से एक-एक कदम उठाकर अवैध धर्मांतरण के नेक्सस को बेनकाब करने और दोषियों को सजा दिलाने में जुटी हैं। जमालुद्दीन भी हवालात की हवा खा रहा है और उसके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है।