बुधवार, जुलाई 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशयूपी में अवैध धर्मांतरण का भंडाफोड़, हिंदू लड़कियों को बहला फुसलाकर बदलता...

यूपी में अवैध धर्मांतरण का भंडाफोड़, हिंदू लड़कियों को बहला फुसलाकर बदलता था उनका धर्म; जानें कौन है Jamaluddin उर्फ Changur Baba

Date:

Related stories

Changur Baba: यूपी में एक बहुत बड़े और अवैध धर्मांतरण का भंडाफोड़ हुआ है और पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने Jamaluddin उर्फ Changur Baba को गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर जनपद के उतरौला क्षेत्र निवासी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर आरोप है कि वह भोली भाली लड़कियों और महिलाओं को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाता था, जानकारी के मुताबिक इस एवज में आरोपी को कई लाख रूपये मिलते थे। बता दें कि इसे लेकर यूपी के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने अहम जानकारी दी है। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

हिंदू लड़कियों को बहला फुसलाकर Changur Baba बदलता था उनका धर्म

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की पूछताछ में धर्मांतरण को लेकर Changur Baba ने कई अहम खुलासे किए है। बता दें कि गैंग ने जाति के आधार पर धर्म परिवर्तन के लिए रक तय की थी, ब्राह्मण, क्षत्रिय, या सिख लड़कियों के लिए 15-16 लाख रुपये, पिछड़ी जाति की लड़कियों के लिए 10-12 लाख रुपये, अन्य जातियों की लड़कियों के लिए 8-10 लाख रुपये। गरीब, असहाय, और मजदूर वर्ग को प्रलोभन या फर्जी मुकदमों की धमकी देकर धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जाता था। खबर तो यह भी सामने आ रही है कि इसके नेटवर्क केवल यूपी में ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में है। जिसका पुलिस और एसटीएफ जांच कर रही है।

छांगुर बाबा की गिरफ्तारी पर क्या बोले एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश?

अवैध धर्मांतरण पर एडीजीपी (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा कि, “एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बलरामपुर जिले के उतरौला कस्बे में छांगुर बाबा उर्फ ​​जमालुद्दीन बाबा खुद को हाजी पीर जलालुद्दीन बताकर धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क चलाता था। जांच में पता चला कि वह अपने एजेंटों के जरिए लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता है। पता चला कि उन्हें विदेश से सौ करोड़ से ज्यादा की फंडिंग मिली है, जिसका इस्तेमाल वे धर्मांतरण के लिए करते हैं।

उन्होंने उस कस्बे में कई संपत्तियां भी खरीदी हैं। वह शख्स 40-50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुका है। यह सारी जानकारी जुटाने के बाद केस दर्ज किया गया और फिलहाल यूपी एटीएस जांच कर रही है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है और कुछ और लोगों की गिरफ्तारी संभव है। इनका नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है और ज्यादातर फंड खाड़ी देशों से आया है, जिसकी जांच यूपी एसटीएफ कर रही है।” वहीं पुलिस अन्य लोगों की जांच कर रही है।

Latest stories