Tuesday, March 25, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशJewar Airport खुलने के बाद Greater Noida को मिल सकते हैं कई...

Jewar Airport खुलने के बाद Greater Noida को मिल सकते हैं कई फाइनेंशियल लाभ, इन सेक्टरों में पैदा होंगी नई नौकरियां!

Date:

Related stories

Jewar Airport: उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक नया अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा मिल सकता है। अगर आप नहीं समझें, तो आपको बता दें कि हम जेवर एयरपोर्ट की बात कर रहे हैं। कई खबरों में बताया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट शुरू होने में अभी इस महीने का भी पूरा समय लग सकता है। आपने अभी तक इंटरनेट पर जेवर एयरपोर्ट से जुड़े कई अपडेट पढ़े या सुने होंगे। मगर क्या आप जानते हैं कि नोएडा एयरपोर्ट स्टार्ट होने के बाद Greater Noida को तगड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में नई नौकरियां भी पैदा हो सकती है।

Jewar Airport से आर्थिक विकास में आ सकती है तेजी

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद Greater Noida समेत आसपास के एरिया में आर्थिक विकास का एक नया केंद्र बना सकता है। इसके लिए काफी जोरो-शोरों से तैयारी की जा रही है। जेवर एयरपोर्ट सीधे तौर पर नया परिवहन केंद्र बनकर उभर सकता है। इसके अलावा लोजिस्टिक, पर्यटन, हॉस्पैटेलिटी, कारोबार से जुड़े उद्योग इस क्षेत्र की ओर खास झुकाव दिखा सकते हैं। ऐसे में आने वाले कुछ सालों के दौरान जेवर एयरपोर्ट के करीबी एरिया आर्थिक विकास का प्रमुख स्थल साबित हो सकता है। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था में तेजी नजर आ सकती है।

जेवर एयरपोर्ट स्टार्ट होने के बाद इन सेक्टरों में पैदा हो सकती है नई नौकरियां

अब तक कई मीडिया खबरों में बताया जा चुका है कि Jewar Airport स्टार्ट होने के बाद ग्रेटर नोएडा समेत आसपास के क्षेत्रों में काफी कुछ बदल सकता है। मगर इस दौरान कई सेक्टरों में नौकरियों के अवसर भी पैदा हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट खुलने के बाद आसपास के एरिया में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और स्मार्ट शहर बनाने की दिशा में काफी तेजी देखने को मिल सकती है।

ऐसे में विनिर्माण, आईटी, उत्पादन और रिटेल क्षेत्रों में सैंकड़ों नई नौकरियां पैदा हो सकती हैं। इसके अलावा परिवहन और पर्यटन सेक्टर में भी नौकरियों के नए अवसर सामने आ सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ, जेवर एयरपोर्ट से रियल एस्टेट समेत हाउसिंग सेक्टर में भी धांसू उछाल देखने को मिल सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories