सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशइकरा हसन से निकाह का प्रस्ताव! अकबरुद्दीन और असदुद्दीन ओवैसी से 'जीजा'...

इकरा हसन से निकाह का प्रस्ताव! अकबरुद्दीन और असदुद्दीन ओवैसी से ‘जीजा’ कहने की शर्त रख करणी सेना उपाध्यक्ष की अभद्र टिप्पणी, मचा बवाल

Date:

Related stories

Iqra Hasan: कैराना सांसद का नाम एक बार फिर सुर्खियों का विषय बन गया है। दरअसल, यूपी के मुरादाबाद जिले के निवासी करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा ने इकरा हसन के समक्ष निकाह का प्रस्ताव रखा है। योगेन्द्र सिंह राणा ने इकरा हसन से शादी की इच्छा जताने के साथ ही AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी के समक्ष उन्हें ‘जीजा’ कहने की शर्त रखी है। सपा सांसद Iqra Hasan पर अभद्र टिप्पणी करने वाले योगेन्द्र सिंह राणा ने बाद में बवाल को बढ़ते देख अपना सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिया। हालांकि, देखते ही देखते ये विवादित पोस्ट देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में सुर्खियां बटोरने लगा और इसको लेकर नए सिरे से बवाल मचा है।

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का Iqra Hasan के नाम संदेश!

अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से वीडियो पोस्ट करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह राणा ने सांसद इकरा हसन के नाम विवादित संदेश भेज दिया। योगेन्द्र राणा ने कहा कि “मैं इकरा से निकाह कुबूल फरमाता हूँ।” इसके एवज में करणी सेना के पदाधिकारी ने असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी से खुद को ‘जीजा’ कहने की शर्त रखी है। Iqra Hasan का जिक्र कर हुए इस विवादित टिप्पणी के बाद नए सिरे से सियासी घमासान छिड़ा है। सोशल मीडिया पर योगेन्द्र सिंह राणा की टिप्पणी से जुड़ा वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है और इस संदर्भ में कार्रवाई की मांग उठ रही है। हालांकि, विवाद को बढ़ते देख ठाकुर योगेंद्र राणा ने अपने वीडियो और फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

अपमान के खिलाफ क्या रुख अपनाएंगी सांसद इकरा हसन?

इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। दरअसल, इकरा हसन को लेकर ये कोई पहला मामला नहीं है जब सार्वजनिक रूप से उनका अपमान किया गया हो। इससे पूर्व भी हरियाणा से आने वाले दो युवकों ने Iqra Hasan का डीपफेक AI वीडियो बनाया था जिसमें उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में दर्शाया गया था। हालांकि, उस मामले में इकरा हसन ने अपनी तरफ से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की थी। ऐसे में अब देखना होगा कि योगेन्द्र सिंह राणा द्वारा द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से जुड़े मामले में हुए अपमान के बाद कैराना सांसद आगे क्या रुख अपनाती हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories