सोमवार, दिसम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशKrishna Janmashtami 2025: UP के सहारनपुर में श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में...

Krishna Janmashtami 2025: UP के सहारनपुर में श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में दिखी Operation Sindoor थीम की झलक, भक्तों ने बढ़-चढ़कर लिया भगवान का आर्शीवाद

Date:

Related stories

Krishna Janmashtami 2025: आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी 2025 की धूम देखने को मिल रही है। कृष्ण जन्माष्टमी 2025 की तैयारियां बीती रात से शुरू हो गई थी। इस दौरान अधिकतर मंदिरों में आकर्षक सजावट देखने को मिली। इस दौरान भगवान कृष्ण के भक्तों ने बढ़-चढ़कर मंदिरों में दर्शन किए और भगवान का आर्शीवाद लिया। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। कृष्ण जन्माष्टमी 2025 के मौके पर Operation Sindoor की थीम पर आधारित सजावट काफी लुभावनी लग रही है।

Krishna Janmashtami 2025 के अवसर पर दिखी Operation Sindoor की झलक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सहारनपुर में श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर काफी फेमस है। कृष्ण जन्माष्टमी 2025 के अवसर पर Operation Sindoor की थीम पर मंदिर की सजावट से कृष्ण जन्माष्टमी 2025 का उल्लास और बढ़ गया। जानकारी के अनुसार, यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर सहारनपुर के पास शाकंभरी देवी मंदिर के क्षेत्र में स्थित है। ऐसी मान्यता है कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान शिव खुद इस मंदिर में भक्तों को दर्शन देने आते हैं। ऐसे में भक्ति में डूबे भक्त भगवान का आर्शीवाद लेने आते हैं।

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 पर मंदिर को लेकर भक्तों में कई मान्यताएं

सहारनपुर के श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर उन मंदिरों में शामिल है, जहां पर शिवलिंग की पूजा की जाती है। यही वजह है कि इस मंदिर को सहारनपुर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में गिना जाता है। इस मंदिर को लेकर भक्तों के बीच कई तरह की खास मान्यताएं हैं। Krishna Janmashtami 2025 के अवसर पर भक्तों का तांता लगा रहने की उम्मीद है। वहीं, Operation Sindoor थीम पर आधारित मंदिर की सजावट आपको भी सहारनपुर जाने पर मजबूर कर सकती है। मालूम हो कि मई 2025 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी संगठनों के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर नाम दिया था।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories