गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow Kanpur Expressway पर ब्लैक स्पॉट खत्म करने के लिए होगा सेफ्टी...

Lucknow Kanpur Expressway पर ब्लैक स्पॉट खत्म करने के लिए होगा सेफ्टी अपग्रेड, यात्रियों को मिलेंगे कई फायदें; जानें कब से होगा शुरू

Date:

Related stories

Lucknow Kanpur Expressway: उत्तर प्रदेश में इस वक्त कई एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं। इनमें लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का नाम भी शामिल है। इस एक्सप्रेसवे को अवध एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है। यूपी वासियों को इस एक्सप्रेसवे के खुलने का बेसब्री से इंतजार है। इसके जरिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इंडस्ट्रियल शहर कानपुर के बीच सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। ऐसे में एनएचएआई यानी नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को बड़ी राहत देने का काम शुरू करने वाला है।

Lucknow Kanpur Expressway पर मिलेगी बेहतर सेफ्टी

‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एनएचएआई लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे पर ब्लैक स्पॉट समाप्त करने के लिए सेफ्टी अपग्रेड किया जाएगा। इसके पीछे की वजह है एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मिले। साथ ही सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा। इसी क्रम में एनएचएआई ने लगभग 150 करोड़ रुपये के सेफ्टी अपग्रेड प्लान को मंजूर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना में 3 फ्लाईओवर और 2 नए फुटओवर ब्रिज का निर्माण शामिल है। इनके निर्माण से एक्सप्रेसवे पर तकरीबन 5 एक्सीडेंट क्षेत्रों को खत्म किया जाएगा।

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे के ये ब्लैक स्पॉट होंगे खत्म

रिपोर्ट के मुताबिक, Lucknow Kanpur Expressway पर नवाबगंज, दही चौक, त्रिभुवन खेड़ा, आशा खेड़ा और चमरौली पर ब्लैक स्पॉट की तलाश की गई है। ऐसे में एनएचएआई इस परेशानी से मुक्ति पाने के लिए नए फ्लाईओवर और फुटओवर ब्रिज को विकसित करेगी। इस योजना से जहां एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को सड़क पार करने के लिए बेहतर सड़क सुरक्षा मिलेगी। वहीं, एक्सप्रेसवे पर वाहन चलाने वालों को काफी शानदार अनुभव मिल सकता है। इसके अलावा इस परियोजना से यात्रा का टाइम भी थोड़ा कम लगेगा।

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे कब तक होगा शुरू

रिपोर्ट्स के अनुसार, Lucknow Kanpur Expressway लगभघ 63 किलोमीटर लंबा मार्ग है। 6 लेन के इस एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोगों का सफर आसानी से 40 से 50 मिनट में पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को इस तरह से विकसित किया जा रहा है कि आगे चलकर इसे 8 लेन तक विस्तार किया जा सके। वर्तमान में लखनऊ और कानपुर के बीच 1.5 से 2 घंटे का टाइम लग जाता है। वहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस एक्सप्रेसवे को अक्तूबर 2025 तक शुरू किया जा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories