Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow Kanpur Expressway: 1 घंटे में लखनऊ से कानपुर पहुंचने वाले एक्सप्रेसवे...

Lucknow Kanpur Expressway: 1 घंटे में लखनऊ से कानपुर पहुंचने वाले एक्सप्रेसवे पर लगेगा 20 रुपए से भी कम का टोल! सस्ते में देगा सुगम सफर

Lucknow Kanpur Expressway: लखनऊ से कानपुर की दूरी घटने वाली है। इसे बहुत जल्द खोल दिया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे पर बहुत ही कम टोल टैक्स लिया जाएगा, इस तरह की तमाम सारी खबरें चल रही हैं।

Lucknow Kanpur Expressway
Lucknow Kanpur Expressway: Picture Credit: Google

Lucknow Kanpur Expressway: लखनऊ से कानपुर के बीच की दूरी अब बहुत ही कम होने वाली है। जहां पहले इन दोनों शहरों के बीच ढाई घंटे का समय लगता था। वहीं, अब लखनऊ कानपुर एरक्सप्रेस वे बनते ही 1 घंटे में यात्रा पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही बहुत ही कम टोल टैक्स देना होगा। जो भीनॉन कमर्शियल यात्री साल भर का पास बनवाता है, उसे टोल टैक्स 20 रुपए से कम यानी की मात्र 15 रुपए ही देने होंगे।

Lucknow Kanpur Expressway पर देना होगा कितना टोल टैक्स?

अगर कोई यात्री वार्षिक पास नहीं बनवाता है तो उसे 125 रुपए का टोल देना होगा। ये सस्ते पास की सुविधा नॉन कमर्शियल वाहनों के लिए होगी। वहीं, जो बड़े कमर्शियल वाहन होते हैं, उन्हें इस टोल में किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी। इस तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ये फैसला बढ़ते ट्रैफिक को रोकने के लिए है। इसके साथ ही लखनऊ और कानपुर जैसे दोनों शहरों के बीच जो लोग आवगमन करते हैं, उनके ऊपर किसी भी तरह का अधिक चार्ज नहीं पड़ेगा। एनएचएआई के इस फैसले से लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का टोल टैक्स अब निजी वाहनों के लिए 60 फीसदी से ज्यादा कम हो गया है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए मासिक पास की भी सुविधा मिलेगी। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे के खुलते ही इस 6 लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर 40 हजार से ज्यादा गाड़ियां प्रतिदिन दौड़ सकती है।

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे कब तक खुल सकता है?

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का लगभग आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। खबरों की मानें तो इसे दिवाली से पहले या फिर दिसंबर तक पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। इसके बनने से कानपुर और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच की दूरी घट जाएगी। जो समय पहले दो घंटे से ज्यादा का लगता था, अब वो 1 घंटे का ही लगेगा। इससे यात्री के समय और पैसों दोनों की बचत होगी। इस एक्सप्रेस वे के बनने से यात्रियों को बड़ा फायदा होने वाला है।

Exit mobile version