Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुत जल्द कई रूटों पर E-Buses का परिचालन शुरू होने जा रहा है, जिससे माना जा रहा है कि इसस यात्रियों को काफी सुविधा होने की उम्मीद है, साथ ही इस बस में यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगी। प्रदेश भर में ई-बसों के संचालन के लिए कुल 569 रूट फाइनल किए गए हैं। इसके साथ ही परिवहन निगम ने बसों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। दावा है कि मार्च में टेंडर की प्रक्रियाएं पूरी हो जाएगी।
इन रूटों पर शुरू होगा E-Bus का परिचालन
गौरतलब है कि जल्द यूपी सरकार इसे लेकर ऐलान करने जा रही है, जानकारी के मुसाबित 18 से अधिक रूटों पर इस बसों का परिचालन शुरू होगा जिसमे अयोध्या-अकबरपुर टांडा, बहराइच, गोला वाया सीतापुर, जगदीशपुर, कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, श्रावस्ती वाया बलरामपुर, शाहजहांपुर समेत कई रूट शामिल होगे। इसके अलावा परिवहन निगम की तरफ से प्रस्तावित डिपो के लिए लखनऊ रीजन में बाराबंकी को चुना गया है।
यहां पर बसों को चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा मुरादाबाद में पीतलनगरी वर्कशॉप, बरेली में ओल्ड बस स्टेशन, इटावा में फर्रुखाबाद बस स्टेशन, मेरठम में बड़ौत डिपो, प्रयागराज में प्रयाग डिपो, चित्रकूट धाम में राठ डिपो, आजमगढ़ में डॉ. अंबेडकर डिपो, वाराणसी में काशी डिपो समेत कई जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा।
यात्रियों को कैसे मिलेगा फायदा- Lucknow News
मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के नेतृत्व में नागरिकों को बेहतर परिवहन सेवाएं देने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इन बसों के चलने के बाद यात्रियों को फायदा मिलने की उम्मीद है, सबसे खास बात यह है कि इन बसों में आरामदायक सीट लगाई गई है, इसके अलावा बसों में चार्जिग की सुविधा प्रदान की गई है, इसके साथ ही सड़कों पर बिना किसी शोर के बस की आबाजही जारी रहेगी। इसके अलावा इसमे प्रदूषण भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, जिससे हवा शुद्ध हो सकेगी, इसके साथ ही बड़ी संख्या में बस चलने के बाद यात्रियों को भीड़ से भी निजात मिलने की उम्मीद है (Lucknow News)।