Lucknow News: लगातार फ्लैटों के बढ़ते दाम के बीच LDA यानि (Lucknow Development Authority) लखनऊ में घर खरीदने वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। गौरलतब है कि एलडीए ने अपने सोशल मीडिया पर इसे लेकर जानकारी दी है। एलडीए ने नए साल के उपलक्ष्य में फ्लैट्स पर विशेष ऑफर की अवधि को 30 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। यानि अगर कोई फ्लैट खरीदता है उसे अधिकत 2.5 लाख रूपचे तक छूट दी जाएगी। चलिए आपको बताते है पूरा प्रोसेस (Lucknow News)।
LDA फ्लैट खरीदने पर दे रहा है खास ऑफर
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा दी जानकारी के अनुसार लखनऊ शहर में प्राइम लोकेशन पर
1BHK, 2BHK तथा 3BHK फ्लैट उपलब्ध, फ्लैट रेट- 23 लाख से 1 करोड़ रूपये तक उपलब्ध है। वहीं 22 लाख से 50 रूपये लाख तक के फ्लैटों पर 1 लाख रूपये की छूट मिलेगी।
50 लाख से 75 लाख रूपये तक के फ्लैटों पर 1.5 लाख रूपये की छूट मिलेगी। 75 लाख से अधिक के फ्लैटों पर 2.50 लाख रूपये तक की छूट मिलेगी। यह ऑफर 30 मार्च 2025 तक लागू रहेंगे।
इन फ्लैटों की खासियत – Lucknow News
गौरतलब है कि एलडीए द्वारा एक, दो और तीन बीएचके के शानदार फ्लैट लखनऊ के प्राइम लोकेशन पर दिया जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि इन फ्लैटों के लिए खरीददारों को इंतजार नहीं करना होगा, यानि यह सभी फ्लैट रेडी टू मूव, रेरा स्वीकृत, तुलनात्मक रूप से अधिक कार्पेट एरिया समेत अन्य सुविधाओं के साथ लैंस होंगे (Lucknow News) ।
कैसे कर सकते है आवेदन
बता दें कि फ्लैट खरीदने के इच्छुक एलडीए द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-1800-5000 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। वहीं सम्पत्तियों एवं पंजीकरण से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी इस नंबर पर कॉल करके जानकारी हासिल की जा सकता है। वहीं ग्राहक सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फ्लैटों का दौरा भी कर सकते है (Lucknow News)।