Tuesday, January 14, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow News: राजधानी लखनऊ में घर लेना हुआ बेहद आसान, LDA फ्लैट...

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में घर लेना हुआ बेहद आसान, LDA फ्लैट खरीदने पर दे रहा है इतने लाख की छूट; फटाफट चेक करें सभी जरूरी डिटेल

Date:

Related stories

‘मुसलमानों को मत छोड़ो..,’ अपने परिजनों के हत्यारे Arshad ने CM Yogi का जिक्र कर ये क्या कह दिया? Viral Video देख दंग रह...

Arshad Viral Video: न्यू ईयर के जश्न के बीच आज लखनऊ में हुए एक हत्याकांड ने सभी को हैरान कर दिया। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने अरशद नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई के बीच ही अरशद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

New Year 2025 पर लखनऊ में कोहराम! मां और 4 बहनों के लिए काल बने ‘अरशद’ ने सभी को उतारा मौत के घाट, जानें...

New Year 2025: देश के विभिन्न हिस्सों में आज नववर्ष की धूम है। नववर्ष की शुरुआत के साथ लोग जश्न मनाते हुए मौज-मस्ती कर इस पल को स्मृतियों में अमर करना चाहते हैं। इसी बीच न्यू ईयर 2025 की शुरुआत के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ में कोहराम मचा है।

Lucknow University: ‘महिलाओं के जेवर लूटे, बारातियों पर फेंका बम!’ तहजीब के शहर लखनऊ में ‘भोज’ को लेकर घमासान; देखें Video

Lucknow University: 'फिजाओं में आज फिर से खूबसूरती दिखने लगी है। शायद शाम-ए-लखनऊ का आगाज हो गया है।' ये पंक्तियां नवाबों के शहर लखनऊ की तारीफ में कसीदे गढ़ने के काम आती हैं।

Viral Video: अश्लीलता की हदें पार! लखनऊ में बीच सड़क कार का सनरूफ खोल रोमांस करने लगा कपल, यूजर्स बोले- आशिकी या बेहूदगी

Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को अदब का शहर कहते हैं। कहा जाता है कि कि इस शहर के कोने-कोने में लोगों के अंदर तहजीब भरी है और यही वजह है कि लोग नवाबों के इस शहर की ओर तेजी से आकर्षित हो जाते हैं।

Lucknow News: लगातार फ्लैटों के बढ़ते दाम के बीच LDA यानि (Lucknow Development Authority) लखनऊ में घर खरीदने वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। गौरलतब है कि एलडीए ने अपने सोशल मीडिया पर इसे लेकर जानकारी दी है। एलडीए ने नए साल के उपलक्ष्य में फ्लैट्स पर विशेष ऑफर की अवधि को 30 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। यानि अगर कोई फ्लैट खरीदता है उसे अधिकत 2.5 लाख रूपचे तक छूट दी जाएगी। चलिए आपको बताते है पूरा प्रोसेस (Lucknow News)।

LDA फ्लैट खरीदने पर दे रहा है खास ऑफर

लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा दी जानकारी के अनुसार लखनऊ शहर में प्राइम लोकेशन पर
1BHK, 2BHK तथा 3BHK फ्लैट उपलब्ध, फ्लैट रेट- 23 लाख से 1 करोड़ रूपये तक उपलब्ध है। वहीं 22 लाख से 50 रूपये लाख तक के फ्लैटों पर 1 लाख रूपये की छूट मिलेगी।

50 लाख से 75 लाख रूपये तक के फ्लैटों पर 1.5 लाख रूपये की छूट मिलेगी। 75 लाख से अधिक के फ्लैटों पर 2.50 लाख रूपये तक की छूट मिलेगी। यह ऑफर 30 मार्च 2025 तक लागू रहेंगे।

इन फ्लैटों की खासियत – Lucknow News

गौरतलब है कि एलडीए द्वारा एक, दो और तीन बीएचके के शानदार फ्लैट लखनऊ के प्राइम लोकेशन पर दिया जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि इन फ्लैटों के लिए खरीददारों को इंतजार नहीं करना होगा, यानि यह सभी फ्लैट रेडी टू मूव, रेरा स्वीकृत, तुलनात्मक रूप से अधिक कार्पेट एरिया समेत अन्य सुविधाओं के साथ लैंस होंगे (Lucknow News) ।

कैसे कर सकते है आवेदन

बता दें कि फ्लैट खरीदने के इच्छुक एलडीए द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-1800-5000 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। वहीं सम्पत्तियों एवं पंजीकरण से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी इस नंबर पर कॉल करके जानकारी हासिल की जा सकता है। वहीं ग्राहक सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फ्लैटों का दौरा भी कर सकते है (Lucknow News)।

Latest stories