Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News: ‘ब्रिज से लेकर फ्लाईओवर तक..’ एलडीए लखनऊ के इन इलाकों...

Lucknow News: ‘ब्रिज से लेकर फ्लाईओवर तक..’ एलडीए लखनऊ के इन इलाकों का करेगी कायाकल्प; जानें सबकुछ

Lucknow News: जाम की समस्या का निपटारा करने के लिए एलडीए की तरफ से जगह-जगह फ्लाईओवर से लेकर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।

Lucknow News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Lucknow News: एलडीए लखनऊ के कई इलाकों का कायाकल्प में लगी हुई है। जाम की समस्या का निपटारा करने के लिए जगह-जगह फ्लाईओवर से लेकर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच एलडीए हजरतगंज से शहीद पथ पर 2300 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने जा रहा है। जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात तो मिलेगा ही, साथ ही लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। गौरतलब है कि एलडीए लगातार लखनऊ का कायाकल्प में लगा हुआ है। जगह-जगह पार्क, फ्लाईओवर, फ्लैट्स, रोड, समेत सारी जरूरी चीजों का निर्माण किया जा रहा है। इसका आलम यह है कि लखनऊ में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिल रही है। वहीं अब लखनऊ विकास प्राधिकरण जल्द कई इलाकों में निर्माण करने जा रहा है।

ग्रीन कॉरिडोर के तहत बनेगा फ्लाईओवर

एलडीए यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “हजरतगंज से शहीद पथ जाना अब और भी आसान होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण लामार्टीनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक 2300 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाएगा।

ग्रीन कॉरिडोर के तहत लगभग 315 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर के लिए एलडीए ने टेंडर जारी कर दिया है। 1090 चौराहे से इकाना स्टेडियम, एयरपोर्ट व अयोध्या रोड की होगी सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी”।

गोमती नदी पर बनेगा 250 मीटर लंबा ब्रिज

इसके अलावा भी एलडीए लखनऊ के कई इलाकों में कायाकल्प करने में लगा हुआ है। एलडीए ने जारी देते हुए अपने एक्स हैंडल के माध्यम से लिखा कि गोमती नदी पर बनेगा 250 मीटर लंबा ब्रिज, आर्मी लैंड से जी-20 रोड को जोड़ेगा। परियोजना के प्रथम चरण में आई.आई.एम. रोड से पक्का पुल तक बंधा चौड़ीकरण, 4-लेन सड़क निर्माण तथा फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा चुका है।

दूसरे चरण में पक्का पुल से समतामूलक चौराहे तक बंधा चौड़ीकरण, सड़क निर्माण, फ्लाईओवर कम आर.ओ.बी. आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें से अधिकांश कार्य अपने अंतिम चरण में है।

Exit mobile version