Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में अपने सपनों का घर खरीदने की सोच रहे है तो LDA यानि ( Lucknow Development Authority नंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना लेकर आया है, जहां लोगों की सभी हाईटैक सुविधा मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि इस आवासीय योजना उत्तर प्रदेश की प्रथम एवं सबसे बड़ी एडु-टेक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित की जा रही है। इस योजना के तहत लोगों को भूमिगत लाइनों से निर्बाध विद्युत आपूर्ति हरित वातावरण एवं शुद्ध जलापूर्ति जैसी सुविधाएं लोगों की जीवन शैली को और आधुनिक बनाएगी। चलिए आपको बताते है इस नए एडु-टेक स्मार्ट सिटी में किस-किस प्रकार की सुविधा मिलेगी।
एडु-टेक स्मार्ट सिटी में रहने वाले लोगों को मिलेगी यह खास सुविधा – Lucknow News
आपको बता दें कि LDA अनंत नगर (मोहान रोड) योजना लेकर आई है, बता दें कि लखनऊ में पहली बार एडु-टेक स्मार्ट सिटी बनने जा रही है, इस टाउनशिप में व्यावसायिक प्लॉट, ग्रुप हाउसिंग, आवासीय प्लॉट, ऐड टेक सटी के रूप में घर मिलेंगे। गौरतलब है कि इससे घर खरीदारों को खास फायदा मिलेगा, साथ ही इस टाउनशिप में हर प्रकार की आधुनिक सुविधा दी जाएगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बता दें कि इसे लेकर रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है (Lucknow News)।
लखनऊ की पहली एडु-टेक स्मार्ट सिटी में लोगों को मिलेंगी यह विशेष सुविधाएं
LDA द्वारा शुरू की गई इस योजना के विशेषताओं की बात करें तो यहां उत्कृष्ट सड़कों का नेटवर्क, शुद्ध एवं स्वच्छ जल आपूर्ति, ईवी चार्चिंग स्टेशन, सामुदायिक केंद्र, स्पोर्ट्स पार्क, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, भूमिगत विघुत लाइनें एवं विघुत आपूर्ति समेत अनेक प्रकार की सुविधाए दी जाएंगी, ताकि लोगों को कुछ दूरी पर ही सभी सुविधाएं मिलें। अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो यहां से इंटरनेशल एयरपोर्ट, सीसीएस मेट्रो स्टेशन, अमौसी रेलवे स्टेशन, आगरा एक्प्रेसवे, मेडिकल कॉलेज और किसान पथ से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा इसके अलावा योजना (Lucknow News) में भूखंड के लिए पंजीकरण कराने के लिए नीचे दिए गए LDA कि लिंक http://registration.ldalucknow.in/#/login पर क्लिक करें अथवा फिर क्यू-आर कोड को स्कैन कर सकते है।
इन कीमतों पर LDA प्लॉट खरीदने का दे रहा है सुनहरा मौका – Lucknow News
अगर इन प्लॉटों के कीमत की बात करें तो 450 वर्ग मीटर के लिए खरीदारों को प्रतिवर्ग मीटर 41150 रूपये देना होगा।
मालूम हो कि LDA समय-समय पर घर खरीदारों के लिए अच्छे विकल्प लेकर आती है, ताकि लोग अपने सपनों का घर खरीद सकते हैै। माना जा रहा है कि आने वाले समय में प्राधिकरण इसे लेकर और जानकारी प्रदान कर सकता है।