Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News: व्यापारियों को LDA का तोहफा, लखनऊ के इस शानदार लोकेशन...

Lucknow News: व्यापारियों को LDA का तोहफा, लखनऊ के इस शानदार लोकेशन पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स खरीदने का मौका; एयरपोर्ट की दूरी मात्र 2 KM

Lucknow News: LDA लखनऊ के इस शानदार लोकेशन पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स खरीदने का मौका दे रहा है। वहीं एयरपोर्ट की दूरी केवल 2 किलोमीटर ही है।

Lucknow News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Lucknow News: एलडीए यानि (लखनऊ विकास प्राधिकरण) समय-समय लोगों के लिए कुछ न कुछ तोहफा जरूर लेकर आता है। बता दें कि प्राधिकरण द्वारा कई जगहों पर आवासीय भूखंडों का निर्माण जारी है, और जहां बन गया है, वह घर खरीदने केे इच्छुक को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी बीच LDA लखनऊ (Lucknow News) के इस शानदार लोकेशन पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स खरीदने का मौका दे रहा है। इसके अलावा इस जगह से एयरपोर्ट की दूरी केवल 2 किलोमीटर है।

लखनऊ के इस शानदार लोकेशन पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स खरीदने का मौका

बता दें कि LDA ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा कि शारदा नगर योजना में रतन खण्ड कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ई -ऑक्शन के माध्यम से नीलामी हेतु लगाया गया है। पंजीकरण की अवधि: 04.07.25 से 04.08.25 से है, तो वहीं ई -ऑक्शन की तिथि: 08.08.25 है।

इसके अलावा ई -ऑक्शन का समय सुबह 11:00 बजे है। अधिक जानकारी हेतु संपर्क के लिए इच्छुक लोग इस नंबर 1800 1800 5000 पर कॉल कर सकते है। इसके अलावा वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है, https://ldaauction.procure247.com

रतन खण्ड कॉम्लेक्स की खासियत – Lucknow News

बता दें कि रतन खण्ड कॉम्लेक्स 6729.6 वर्ग फीट क्षेत्र में पांच मंजिला कॉम्पलेक्स स्थित है। जिसमे बेसमेंट+ग्राउंड+4 मंजिला शामिल है। वहीं इसकी कीमत 87 करोड़ रूपये होगी। वहीं अगर इसके खासियत की बात करें तो इस कॉम्लेक्स में एस्केलेटर एवं लिफ्ट के साथ आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, बेसमेंट एवं सरफेस कार पार्किंग, फ्लेक्सिबल फ्लोर प्लान। रेस्टोरेंट्स, रिटेल शॉप्स, व्यावसायिक स्थानों एवं ऑफिश क्षेत्रों हेतु उत्कृष्ट स्थान। हर फ्लोर पर वॉशरूम शामिल है (Lucknow News)।

रतन खण्ड कॉम्लेक्स की कनेक्टिविटी

अगर रतन खण्ड कॉम्लेक्स के कनेक्टिविटी की बात करें तो यहां से लखनऊ एयरपोर्ट की दूरी केवल 2 किलोमीटर है। इसके साथ ही शहीद पथ 500 मीटर की दूरी पर है। बंगला बाजार, स्मृति उपवन पार्क एवं संत गाडगे शामिल है।

Exit mobile version