Lucknow News: लखनऊ में आगरा एक्सप्रेसवे पर लखनऊ में एक बड़ी सोसाइटी बसाई जाएगी। ये अभी तक की राज्य की सबसे बड़ी सोसाइटी मानी जा रही है। इसका निर्माण वरुण विहार योजना के अंतर्गत लखनऊ विकास प्राधिकरण करा रहा है। यहां पर 15 हजार आवास बनाए जाएंगे। इसके साथ ही बिजनेस के उद्देश्य से कई प्रकार के कॉम्पलेक्स भी खड़े किए जाएंगे। 25 सेक्टर में बनी ये सोसाइटी आर्थिक और आवासीय दृष्टि से काफी खास मानी जा रही है। यहां पर इंटरनेशल लेवल की सुविधाएं बसने वाले नागरिकों को दी जाएंगी। इसमें वॉटर पार्ट से लेकर खेले के मैदान और मेडिकल सहित शॉपिंग की सुविधा मिलेगी। इस आवासीय योजना को आगे बढ़ाने के लिए आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित वरूण विहार योजना के लिए एलडीए ने जमीन का कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश एलडीए की टीम ने ग्राम- दोना और तेजकृष्ण खेड़ा में अभियान चलाकर लगभग 105 बीघा जमीन का कब्जा प्राप्त किया।
Lucknow News: वरुण विहार योजना का किन किसानों को होगा लाभ?
वरुण विहार योजना का सबसे बड़ा लाभ आगरा एक्सप्रेसवे के आस-पास बसे किसानों को होगा। क्योंकि जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा।
लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से जमीनों का अधिग्रहण किया जा हा है। अभी तक अधिकारियों ने 105 बीघा जमीन पर कब्जा पा लिया है। इस प्रोजक्ट में 6,580 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होने वाला है। इसके लिए किसानों को मोटा मुआवजा मिलेगा। इस सोसाइटी को बनाने के लिए लखनऊ सदर से लेकर भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी और सकरा जैसे गांवों को चिन्हित किया गया है। इसके लिए एलडीए 22403 किसानों की जमीन लेगा। जमीन पर जैसे-जैसे अधिकारी कब्जा पाते जा रहे हैं वैसे-वैसे उन्हें मुआवजा मिलता जा रहा है।
वरण विहार योजना की सोसाइटी का खासियत
वरुण विहार योजना के द्वारा बसाई जा रही टाउनशिप में सिर्फ आधुनिक सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी। बल्कि 300 एकड़ में लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। यहां पर एयरपोर्ट हो या फिर पार्किंग के साथ गोदाम जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी। इस सोसाइटी में 15000 आवास बनाए जाएंगे। इसके साथ स्कूल, कॉलेज, मेडिकल, शॉपिंग, स्पोट्स मैदान जैसी तमाम सारी सुविधाएं मिलेंगी।






