Maha Kumbh 2025: अंतत: लंबे इंतजार के बाद आज विश्व के सबसे भव्य व दिव्य धार्मिक समागम महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। प्रयागराज की पावन धरा पर शुरू हो चुके महाकुंभ 2025 में आज पौष पूर्णिमा पर आस्था का जनसैलाब देखने को मिला है। यूपी पुलिस व कुंभ मेला प्रशासन आस्था के इस जनसैलाब की सुरक्षा में तैनात है। SSP राजेश द्विवेदी Maha Kumbh 2025 की शुरुआत और पहले शाही स्नान से ठीक पहले कहा है कि “पहला दिन बेहद शांतिपूर्ण चल रहा है। हम नजर रख रहे हैं कि कोई भी उपद्रवी भक्तों के लिए समस्या पैदा न कर सके।” योगी सरकार की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि महाकुंभ में विघ्न पैदा करने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Maha Kumbh 2025 ‘शाही स्नान’ से पहले SSP की दो टूक!
प्रयागराज में 14 जनवरी (मकर संक्रांति) को पहले शाही स्नान के ठीक पहले एसएसपी राजेश द्विवेदी ने प्रशासन का पक्ष स्पष्ट किया है। महाकुंभ 2025 की शुरुआत के साथ एसएसपी का कहना है कि “बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार प्रयागराज के घाटों पर आ रहे हैं। स्नान करने वाले लोगों की संख्या का विश्लेषण देर शाम तक किया जाएगा। महाकुंभ का पहला दिन शांतिपूर्ण चल रहा है। हम नजर रख रहे हैं ताकि कोई भी उपद्रवी, भक्तों के लिए समस्या पैदा न कर सके।”
डीआईजी वैभव कृष्णा का कहना है कि “पौष पूर्णिमा पर अब तक करीब 50 लाख लोग आस्था की डूबती लगा चुके हैं। आधिकारिक आंकड़े जल्द ही जारी किए जाएंगे। सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया है। भीड़ को नियंत्रित करने का काम चल रहा है। हमारे पास पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है। केंद्रीय और राज्य पुलिस बल यहां तैनात हैं और हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।”
एडीजी भानु भास्कर का कहना है कि ”मेला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सुबह 3 बजे से ही सभी फोर्स तैनात कर दी गई है। जहां स्नान हो रहा है वहां पर पुलिस की पूरी व्यवस्था है। शासन के निर्देशानुसार सभी अधिकारी Kumbh Mela 2025 की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं कहीं कोई दिक्कत नहीं है।”
महाकुंभ 2025 ‘पौष पूर्णिमा’ पर गंगा, यमुना, सरस्वती का पवित्र संगम
आस्था का केन्द्र मानी जाने वाली प्रयागराज में आज पौष पूर्णिमा पर गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का पवित्र संगम हुआ है। इस दौरान लाखों की संख्या में भक्तों ने संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई है। समाचार एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल से एक ड्रोन विजुअल जारी किया गया है। इसमें Maha Kumbh 2025 की शुरुआत यानी कि पौष पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को देखा जा सकता है।