Monday, February 10, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशआलीशान टेंट, स्वादिष्ट भोजन, कड़ी सुरक्षा के बीच कल से Maha Kumbh...

आलीशान टेंट, स्वादिष्ट भोजन, कड़ी सुरक्षा के बीच कल से Maha Kumbh 2025 का होगा आगाज; ऐसे करें बजट में संगम स्नान

Date:

Related stories

Maha Kumbh 2025: पूरे 12 साल के इंतजार के बाद कल यानि 13 Jan 2025 से महाकुंभ 2025 का आगाज होने जा रहा है। प्रयागराज में लगने वाले इस दिव्य, भव्य महाकुंभ का अलग नजारा है। ऐसा लगा रहा है कि मानों नदी के किनारे एक अलग दुनिया बसा दी गई हो। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने बजट के अनुसार इस Maha Kumbh 2025 का साक्षी बन सकते है।

Maha Kumbh 2025 में बनाए गए है आलीशान टेंट

मालूम हो कि महाकुंभ 2025 का पहला स्नान 14 जनवरी 2025 को होना है, जिसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यहां करोड़ों की भीड़ जुट सकती है। महाकुंभ शुरू होने से पहले ही वहां 2 करोड़ लोग पहुंच चुके है। वहीं अगर आप भी वहां जाने की सोच रहे है तो आप ऑनलाइन के माध्यम से गंगा किनारे लगाए गए टेंट को बुक कर सकते है। जानकारी के मुताबिक अगर प्राइस की बात करें तो इसकी शुरूआत 12 हजार से होकर 1 लाख रूपये तक है। हालांकि यूपी सरकार द्वारा फ्री रहने की सुविधा प्रदान की गई है, लेकिन उसमे पहले आओ पहले पाओ का प्रावधान है।

स्वादिष्ट भोजन कर सकेंगे श्रद्धालु

हिंदू धर्मगुरूओं के अनुसार प्रयागराज में लगने वाले Maha Kumbh 2025 का योग्य पूरे 144 साल बाद बन रहा है। गौरतलब है कि इस आयोजन को और भव्य बनाने के लिए जगह जगह रेस्टोरेंट, भंडारे की सुविधान प्रदान की गई है, वहीं इस महाकुंभ 2025 में आए कई अखाड़ों द्वारा भी भंडारों का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा। बता दें कि महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक रहेगा। साथ ही यहां हर प्रकार का स्वादिष्ट भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी।

कड़ी सुरक्षा के बीच Maha Kumbh 2025 का होगा आगाज

इस महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ भक्तों के आने की उम्मीद है, जिसे लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिया घटना न हो। गौरतलब है कि इन सभी को ध्यान में रखते हुए आधुनियक हथियारों, मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। महाकुंभ 2025 में हजारों की संख्या में यूपी पुलिस के जवान, एसटीएफ के जवान, एनएसजी के जवान को तैनात किया गया है। वहीं गंगा नदी के किनारे बसाए गए शहर में कई पुलिस चौकियां भी उपलब्ध है ताकि अगर कोई समस्या होती है लोग अपनी समस्या पुलिस अधिकारियों को बता सकें।

Maha Kumbh 2025 में ऐसे करें बजट में संगम स्नान

महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को होगा। माना जा रहा है कि इस दिन गंगा में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु की तादात करोड़ों में हो सकती है। अगर आप भी महाकुंभ 2025 में जानें की सोच रहे है तो भारतीय रेलवे द्वारा कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है, जिसे आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुक कर सकते है। प्रयागराज पहुंच कर आप महाकुंभ में पहुंच सकते है और गंगा में डुबकी लगा सकते है, अगर आप वहां रहने का भी प्लान बना रहे है तो राज्य सरकार द्वारा फ्री में रहने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जहां अब अपनी जानकारी देकर कर वहां रूक सकते है। साथ ही कई मंदिरों और अखाड़ों द्वारा पूरे दिन रात भंडारा चालू रहेगा जहां आप खा सकते है। घर वापसी के लिए फिर ट्रेन का इस्तेमाल करके अपने घर वापस आ सकते है।

Latest stories