शुक्रवार, जनवरी 9, 2026
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMeerut News: ठंड में लड़की को भगाने के लिए जल्लाद बना लड़का,...

Meerut News: ठंड में लड़की को भगाने के लिए जल्लाद बना लड़का, बाधा बनी मां को गंडासे से मारा, जानें पुलिस ने फिर क्या किया?

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: सबकी समस्या का निराकरण सरकार का संकल्प : सीएम योगी

CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास...

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक युवक लड़की को भगाने उसके घर पहुंचा था। जब लड़की की मां ने विरोध किया तो उसने गंडासे से हमला कर दिया। जिसमें महिला गंभीर रुप से घायल हो गई है। युवती की मां इस समय वेंटिलेटर पर है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी पुलिस एक्टिव हो गई है। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है। कंपा देने वाली ठंड में इस घटना ने सनसनी मचा दी है।

Meerut News: लड़की को भगाने के लिए युवक बना जल्लाद

मेरठ की डरा देने वाली घटना से जुड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Narendra Pratap नाम के एक्स से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, “मेरठ में रूबी अपनी मां के साथ खेत जा रही थी। गांव के दबंग ने रूबी को किडनैप कर लिया। मां ने विरोध किया तो उस पर गंडासे से प्रहार किए गए। घायल मां वेंटिलेटर पर है।”

वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला गंभीर रुप से घायल हो गई है। लेकिन मेरेठ पुलिस के द्वारा मामले की जो जानकारी दी जा रही है, उसमें बताया गया है कि, युवक लड़की को भगाने गया था। महिला के रोकने पर उसने हमला कर दिया। पुलिस युवक और युवती की तलाश कर रही है।

मेरठ पुलिस ने दी मामले की जानकारी

मेरठ पुलिस के द्वारा घटना से संबधी जानकारी देते हुए वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए लिखा है कि, “प्रकरण में युवक और युवती एक ही गाँव के है और पूर्व परिचित है । युवक द्वारा 20 वर्षीय युवती को ले जाने के दौरान माँ को घायल किया गया । घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया और युवती की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में पाँच पुलिस टीम गठित की गई है । युवती के परिजनों से मिलने और के बाद SSP मेरठ की बाइट ।” पुलिस अधिकारी के द्वारा बताया जा रहा है कि, मामले की जांच चल रही है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories