Meerut Viral Video: कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा की (Bhole Baba) सत्संग में भगदढ़ मची थी, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए थे। अब इसी तरह का मामला यूपी के ही मेरठ से आया है। यहां पर मशहूर पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की कथा में भगदड़ मच गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं। मेरठ का अब यही वीडियो वायरल (Meerut Viral Video) हो रहा है।
Meerut Viral Video: यहां देखें
Utkarsh Singh नाम के एक्स हैंडल पर हादसे का वीडियो जारी किया गया है। इस घटना में अभी तक चार महिलाओं के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
Pradeep Mishra की कथा में मची भगदड़ पर क्या बोले मेरठ के एसएसपी?
मेरठ के एसएसपी की तरफ से इस घटना से जुड़ा बयान भी सामने आया है। इसमें उन्होंने का है कि, “भीड़ की अधिकता के कारण यह घटना हुई। राहत की बात यह है कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। पुलिस और वॉलंटियर मिलकर मौके पर व्यवस्था बनाए हुए हैं। हर संभव राहत प्रदान की जा रही है। घटना की हर एंगल से जांच की जाएगी।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।