Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Milkipur Bypoll 2025: मिल्कीपुर में मतदान के बीच पूर्व CM Akhilesh Yadav...

Milkipur Bypoll 2025: मिल्कीपुर में मतदान के बीच पूर्व CM Akhilesh Yadav का गंभीर आरोप! चाक-चौबंद के बीच ECI ने रखा पक्ष

0
Milkipur Bypoll 2025
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Milkipur Bypoll 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। शुरुआती घंटों में मतदान की गति धीमी रही और 11 बजे तक 29.86 फीसदी और 1 बजे तक 44.59 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है। हाल ही में 9 सीटों के उपचुनाव में दोनों दलों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी, जिससे इस चुनाव की अहमियत और बढ़ गई है।

Milkipur Bypoll 2025 SP ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी ने मतदान के दौरान प्रशासन पर मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया। बुधवार को पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से कई पोस्ट शेयर किए गए, जिनमें प्रशासन पर मतदाताओं को प्रभावित करने का दावा किया गया।

SP प्रमुख अखिलेश यादव ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि अयोध्या पुलिस मतदान केंद्रों पर मतदाता पहचान पत्र (ID) की जांच कर रही है, जिससे लोगों में डर का माहौल बन रहा है। उन्होंने इस कार्रवाई को “लोकतंत्र के खिलाफ अपराध” बताते हुए चुनाव आयोग से तत्काल दखल देने और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी

हालांकि, अयोध्या पुलिस प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह शांतिपूर्ण बताया। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात हैं और मैजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं। महत्वपूर्ण बूथों पर अर्धसैनिक बलों की विशेष तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इस बीच, मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिनवा ने जानकारी दी कि मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। केवल उन्हीं मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति होगी, जिनका नाम निर्वाचन सूची में मौजूद है। वोट डालने के लिए वोटर ID या चुनाव आयोग द्वारा अनुमोदित अन्य दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा।

Exit mobile version