Wednesday, March 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशदूर तलक गूंजेगी Milkipur Bypoll Result की आवाज! 2027 के लिए BJP...

दूर तलक गूंजेगी Milkipur Bypoll Result की आवाज! 2027 के लिए BJP ने लिखी पटकथा, विपक्ष के लिए क्या है खास संदेश? पढ़ें

Date:

Related stories

Milkipur Bypoll Result: नज्म़ पर जोर देते हुए इस खबर की शुरुआत करते हैं। अमरोहवी साहब की मशहूर नज्म़ ‘बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी’ के सियासी मायने भी क्या खूब हैं। ये नज्म़ अब मिल्कीपुर बॉयपोल रिजल्ट को चरितार्थ करती नजर आ रही है। फैजाबाद लोकसभा से मिली हार के बाद BJP मिल्कीपुर में विजय परचम लहराती नजर आ रही है। चंद्रभानू पासवान ने सपा के सारे समीकरणों को भेदते और अजीत प्रसाद को पीछे छोड़ते हुए निर्णायक बढ़त ले ली है। Milkipur Bypoll Result की झलक वर्ष 2027 विधानसभा के लिए एक पटकथा के समान है, जिसे बीजेपी द्वारा तैयार किया गया है। वहीं विपक्ष के लिए मिल्कीपुर कुछ-एक खास संदेश लेकर आया है जिस पर अमल करना जरूरी होगा। तो आइए आपको सभी संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Milkipur Bypoll Result के माध्यम से BJP ने 2027 के लिए लिखी पटकथा

सत्तारुढ़ दल बीजेपी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में पूरी ऊर्जा झोंकने का काम किया। मिल्कीपुर बॉयपोल रिजल्ट उसी मेहनत का परिणाम है। दावा किया जा रहा है कि पार्टी अब चुनावी मोड़ में उतर चुकी है और इस उपचुनाव के बाद 2027 विधानसभा चुनाव की पटकथा लिखी जा चुकी है। Milkipur Bypoll Result के बाद बीजेपी द्वारा बनाए समीकरणों पर चर्चा है। आसार जताए जा रहे हैं कि वर्ष 2027 के लिए पार्टी का संगठन तैयारी में जुट गया है। इसी क्रम में नए जिलाध्यक्षों की तैनाती, जमीनी स्तर पर संगठन का विस्तार, ग्राउंड से फीडबैक लेने आदि का कार्य प्रारंभ है। कुलजमा बात ये है कि BJP की पटकथा लगभग तैयार है और पार्टी का संगठन अब उपचुनाव के बाद 2027 चुनाव की तैयारी में जुटेगा।

मिल्कीपुर बॉयपोल रिजल्ट से विपक्ष के लिए क्या है खास संदेश?

आपसी सिर फुटव्वल से इतर विपक्ष को एकता की गांठ बांधकर बीजेपी का सामना करना होगा। उनके समक्ष फिलवक्त ये एक खास संदेश जाता नजर आ रहा है। मिल्कीपुर में कांग्रेस और बसपा ने अपने उम्मीदवार नही उतारे। जबकि, आजाद समाज पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर सपा की परेशानी बढ़ा दी। जिन दलों ने उम्मीदवार नहीं उतारे, ऐसा नही है कि उससे सपा को मदद मिली।

कांग्रेस और बीएसपी के कैडर में तमाम असंतोष की भावना थी जिसके कारण शीर्ष नेताओं ने मिल्कीपुर उपचुनाव से दूरी बनाई। वहीं BJP की ओर से मिल्कीपुर उपचुनाव में दिग्गजों की फौज नजर आई। बीजेपी के पक्ष में जाता Milkipur Bypoll Result उसी का परिणाम है। ऐसे में यदि विपक्ष को अपना कुनबा बचाना है, तो पार्टियों को ग्राउंड पर सक्रियता बढ़ानी होगी। और मजबूत रणनीति बनाकर चुनावी मैदान में उतरने की जरूरत है। एक और काम जो विपक्ष को करना होगा, वो है परसेप्शन सेट करना। ऐसा करने के बाद वोटर्स लामबंद हो सकेंगे और विपक्ष को फायदा हो सकेगा।

मिल्कीपुर में लेटेस्ट काउंटिंग अपडेट
1- मतगणना संपन्न 10 राउंड (20 राउंड शेष)
2- बीजेपी उम्मीदवार 53299 वोट
3- सपा उम्मीदवार 24620 वोट
4- दोनों के बीच 28679 वोटों का अंतर

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories