Sunday, March 16, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेश'Rahul Gandhi मुस्लिम लीग के नेता, Akhilesh Yadav औरंगजेब के दीवाने!' क्यों...

‘Rahul Gandhi मुस्लिम लीग के नेता, Akhilesh Yadav औरंगजेब के दीवाने!’ क्यों विपक्ष पर बिफर गए BJP नेता? रेप कांड पर कही बड़ी बात

Date:

Related stories

Moradabad Rape Case: मुरादाबाद रेप केस का जिक्र करते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया है। अमित मालवीय ने Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्हें क्रमश: नए मुस्लिम लीग के नेता और औरंगजेब के नए दिवाने की उपाधि दे दी है। Amit Malviya का ये कृत्य सोशल मीडिया पर खास सुर्खियां बटोर रहा है।

Moradabad Rape Case का जिक्र कर विपक्ष पर भड़क उठे BJP नेता

यूपी के मुरादाबाद में नाबालिक दलित बच्ची के साथ हुई हैवानियत की गूंज सियासी गलियारों में भी सुनी जा रही है। BJP नेता अमित मालवीय ने मुरादाबाद रेस केस का जिक्र करते हुए राहुल गांधी और अखिलेश याद को लपेटा है। बीजेपी नेता का कहना है कि “नई मुस्लिम लीग के नेता Rahul Gandhi इस दलित परिवार से मिलने मुरादाबाद नहीं जाएंगे क्योंकि बलात्कारी सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ हैं। औरंगज़ेब के नए दीवाने और महाकुंभ को कोसने वाले Akhilesh Yadav की ज़ुबान पर तो जैसे ताला ही लग गया हो। पीड़ित लड़की ने प्राथमिकी में बताया कि उसे मारने की धमकी दी गई और यह भी कहा गया कि उन्हें इस्लामिक जिहाद के लिए बड़ी तादाद में पैसा मिलता है। अब तक कई हिंदू लड़कियों को मुसलमान बना चुके हैं यह दावा भी किया गया।”

अमित मालवीय ने रेप केस का जिक्र कर योगी सरकार से पूरे प्रकरण में जांच कराने की गुहार लगाई है। बीजेपी नेता का कहना है कि “नाबालिग दलित बच्ची को न्याय दिलाने के साथ-साथ समाज में बढ़ रही इस कुसित मानसिकता को भी कुचलना होगा।”

नाबालिक लड़की के साथ बर्बरता के बाद एक्शन में प्रशासन

प्रशासन की हरकत तेज हो गई है। नाबालिक बच्ची के साथ दरिंदों द्वारा की गई जघन्यता के बाद प्रशासन सभी पहलुओं पर निगरानी कर रहा है। आरोप है कि दरिंदों ने बच्ची को पहले नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर उसे कमरे में बंद किया और फिर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। Moradabad Rape Case में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एससी/एसटी एक्ट समेत अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर शेष की तलाश में लगातार दाबिश दे रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories