Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana: आधुनिकता के इस दौर में जहां शादी-विवाह आयोजित करना दिन-प्रतिदिन खर्चीला हो रहा है। वहां यूपी सरकार उन निर्धन परिवारों के लिए एक ऐसी योजना संचालित करती है, जो बेटियों के विवाह में आने वाली बाधा को दूर कर सके। इसे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के नाम से जाना जाता है जिसकी शुरुआत अक्टूबर 2017 में हुई थी।
योगी सरकार की इस खास योजना के तहत निर्धन परिवारों को बेटी की शादी के लिए सामान के साथ आर्थिक मदद तक की जाती है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार ये सुनिश्चित करती है कि हर गरीब व वंचित परिवार की बेटियां पैसों के अभाव में कुंवारी न रहें। आइए हम आपको इस योजना से जुड़े डिटेल बताते हैं।
बेटियों की शादी में कारगर साबित हो रही Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana
यूपी सरकार की खास एक खास स्कीम निर्धन परिवार की बेटियों की शादी में बेहद कारगर साबित हो रही है। ऐसे परिवार की बेटी जो यूपी की निवासी हो, शादी के वक्त उम्र 18 साल या उससे अधइक हो, वर की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक हो और सामूहिक आयोजन में शादी करे। ऐसी बेटियों की शादी में सरकार 1 लाख रुपए का सहयोग करती है। सनद रहे कि लड़की के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो और लड़के-लड़की की ये पहली शादी हो। ऐसे आवेदक ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना के तहत योगी सरकार शादी के बाद लड़की के खाते में 60000 रुपए ट्रांसफर करती है। इसके बाद नवविवाहित जोड़े के लिए 25000 रुपए तक का सामान (साड़ी, चुन्नी, चांदी की बिछिया, स्टील डिनर सेट आदि) खरीदा जाता है। वहीं शादी समारोह के आयोजन में सरकार 15000 रुपए खर्च करती है। ऐसे कर कुल सहयोग राशि 100000 रुपए की होती है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को पात्र परिवारों की बेटियों के लिए कारगर बताया जाता है।
कैसे उठा सकते हैं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं परिवारों को मिलता जो उपरोक्त में बताए गए पात्रता के अंतर्गत आते हैं। यदि आप पात्र हैं तो योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया अहम होती है। आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं। इसके बाद वर-वधू दोनों का आधार नंबर, आधार के अनुसार जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज कर सत्यापित करे।
इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात शादी की तारीख वगैरह समेत अन्य सभी जानकारियां दर्ज कर जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। अंतत: सबमिट विकल्प को चुनें। इसके बाद आवेदन सफल होने पर सामूहिक विवाह की तारीख और जगह की भी जानकारी आवेदक को मिल जाएगी। तत्पश्चात आप ससमय वैवाहिक स्थल पहुंचकर सामूहिक विवाह का हिस्सा बन सकते हैं।






