Muskan Rastogi: अपने पति को बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पहले टुकड़ों टुकड़ों में काटा और फिर हनीमून मनाने के लिए निकली मुस्कान रस्तोगी को लेकर अब जो खबर सामने आई उसने लोगों को हिला कर रख दिया। दरअसल पति की हत्यारन बीवी की प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो निश्चित तौर पर सबसे बड़े सवाल को पैदा करती है। आखिर Muskan Rastogi के पेट में पल रहा बच्चा किसका है। क्या बच्चे का संबंध सौरभ राजपूत से है या फिर उसके प्रेमी साहिल से। वहीं इस सबके बीच Saurabh Rajput की फैमिली की तरफ से भी स्टेटमेंट चर्चा में है। आइए जानते हैं इस खबर ने कैसे लोगों को चौंका दिया।
प्रेग्नेंसी पॉजिटिव आने के आने के बाद जेल में मुस्कान का रखा जा रहा ख्याल
सोशल मीडिया पर Muskan Rastogi Pregnancy की खबर फिलहाल सोशल मीडिया पर विवादों में है। पति को मारकर ड्रम में भरने वाली मुस्कान जेल में प्रेग्नेंट पाई गई। जेल में उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी प्रेगनेंसी टेस्ट हुई तो पॉजिटिव आया। अब डॉक्टर की तरफ से अल्ट्रासाउंड करने की सलाह दी गई है। ब्लड बढ़ाने और प्रेगनेंसी के दौरान दी जाने वाली सभी दवाइयां मुस्कान रस्तोगी को दी जाने लगी है। कहा जा रहा है कि जब कातिल बीवी को इस बात की खबर हुई कि वह प्रेग्नेंट है तो उसकी हवाइयां उड़ गई क्योंकि सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि आखिर बच्चा किसका है।
आखिर कौन है मुस्कान रस्तोगी के बच्चे का पिता
वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि फिलहाल Muskan Rastogi की प्रेगनेंसी की खबर उसके प्रेमी साहिल को नहीं हुई है। पेट में पल रहे बच्चे को लेकर इसलिए भी सवाल उठाए जा रहे हैं क्योंकि एक तरफ मुस्कान का पति Saurabh Rajput हाल ही में लंदन से वापस आया था। दूसरी तरफ पति को मारने के बाद मुस्कान रस्तोगी अपने बॉयफ्रेंड के साथ हनीमून मनाने के लिए चली गई थी।
क्या Muskan Rastogi के पेट में पल रहे बच्चे को मिलेगा सौरभ राजपूत का नाम
इस सबसे हटके यह भी कहा जा रहा है कि Saurabh Rajput की फैमिली को जब मुस्कान रस्तोगी प्रेगनेंसी की खबर हुई तब सौरभ के भाई विवेक ने कहा है कि वह डीएनए टेस्ट करवाएंगे। बच्चा अगर सौरभ राजपूत का है तो वह उसे खुशी खुशी अपनाएंगे। अब ऐसे में यह प्रेगनेंसी आगे क्या मोड़ लेती है यह देखना दिलचस्प है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर लोग अपने-अपने रिएक्शंस दे रहे हैं और Muskan Rastogi को लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं।