सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNew Expressway के जरिए सीधे कनेक्ट होंगे ये 2 एक्सप्रेसवे, 50KM लंबे...

New Expressway के जरिए सीधे कनेक्ट होंगे ये 2 एक्सप्रेसवे, 50KM लंबे रास्ते पर 120KMPH की रफ्तार से फर्राटा भरेंगे वाहन; जानें रूट डिटेल

Date:

Related stories

Delhi-Dehradun Expressway पर आखिर मंकी लैडर बनाने की क्यों ही पड़ी जरुरत? बनते ही रचेगा इतिहास

Delhi-Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कब चालू होगा...

New Expressway: उत्तर प्रदेश को एक के बाद एक कई नए एक्सप्रेसवे की सौगात मिल रही है। इसी बीच एक नई जानकारी सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यूपी के 2 अहम एक्सप्रेसवे को आपस में कनेक्ट करने के लिए एक नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। ‘Hindustan’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नए एक्सप्रेसवे के जरिए Agra Lucknow Expressway और Purvanchal Expressway को लिंक किया जाएगा। यह नया एक्सप्रेसवे लगभग 50 किलोमीटर लंबा होगा। इसकी बदौलत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का सफर काफी सुगम हो जाएगा।

6 लेन के साथ विकसित किया जाएगा New Expressway

‘Hindustan’ की रिपोर्ट के अनुसार, नए एक्सप्रेसवे की वजह से पूर्वी और पश्चिमी यूपी सीधे तौर पर आपस में कनेक्ट हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे को 6 लेन के साथ विकसित किया जाएगा। मगर भविष्य में इसे 8 लेन तक का विस्तार दिया जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले नए एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जा सकती है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए लगभग 597 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी। नए एक्सप्रेसवे की निर्माण लागत 5000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसमें भूमि अधिग्रहण की कीमत भी शामिल है।

नया एक्सप्रेसवे पर मिल सकती हैं कई सुविधाएं

‘Hindustan’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Agra Lucknow Expressway और Purvanchal Expressway को जोड़ने वाले प्रस्तावित New Expressway पर कई तरह की सुविधाएं मिल सकती हैं। इस एक्सप्रेसवे पर रेनवॉटर हॉरवेस्टिंग और दोनों छोरों पर घने पेड़ों का जाल बिछाया जाएगा। नए एक्सप्रेसवे के जरिए आगरा, लखनऊ, कानपुर और उन्नाव शहरों तक आसान कनेक्टिविटी मिलेगी। ऐसे में लोगों का काफी समय बच सकता है। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे पर 120KMPH की रफ्तार से वाहन फर्राटा भर सकेंगे।

नया एक्सप्रेसवे लखनऊ के इन क्षेत्रों को करेगा कवर

Agra Lucknow Expressway और Purvanchal Expressway को कनेक्ट करने वाला New Expressway लखनऊ के कई इलाकों को कवर करेगा। इसमें आदमपुर, इरखरा, सकाभवई, लुहस बंथरा, सिकंदपुर, कुरैनी, भगदुमपुर, काशी जैताखेड़ा, परवर, पश्चिम परवर और खुजहा क्षेत्रों के नाम शामिल है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लिंक करने वाला नया लिंक एक्सप्रेसवे आगरा, लखनऊ, कानपुर और उन्नाव से होकर गुजरेगा। फिलहाल इस बारे में किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories