Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा वासियों को अपने खूबसूरत और भव्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट के खुलने का इंतजार है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने से पहले ही आसपास के क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव दिखने शुरू हो गए हैं। एयरपोर्ट के करीबी एरिया में जमीन के दाम में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
वहीं, आसपास के एरिया में सड़कों, रेल और अन्य संसाधनों को भी इस एयरपोर्ट से जोड़ा जा रहा है। इसी बीच नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें, तो भंगेल एलिवेटेड रोड का काम लगभग पूरा हो गया है। ऐसे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को अब एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
Noida International Airport से सुगम होगा लाखों लोगों का सफर
खबरों के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भंगेल एलिवेटेड रोड के जरिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ कनेक्ट किया जा रहा है। इसके लिए लंबे समय से 6 लेन की भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगाहपुर को डीएससी रोड पर एनएसईजेड से जोड़ने वाली 5.5 किलोमीटर लंबी भंगेल एलिवेटेड रोड का काम तकरीबन पूरा कर लिया गया है।
ऐसे में इसे जुलाई 2025 तक आम लोगों के इस्तेमाल के लिए खोला जा सकता है। भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण में लगभग 600 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। बताया जा रहा है कि इस मार्ग के जरिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आने वाले यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। अनुमान के मुताबिक, इस एयरपोर्ट पर सालाना 50 लाख लोग सफर करेंगे।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कहां तक पहुंचा कार्य?
वहीं, Noida International Airport के संचालन की बात करें, तो ताजा रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है जून 2025 तक यह शुरू हो सकता है। हालांकि, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरू में घरेलू फ्लाइट का संचालन ही किया जाएगा। वहीं, इंटरनेशनल विमानों की उड़ानों के लिए कुछ महीने का और समय लगने की उम्मीद है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द ही सेफ्टी से जुड़े सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन इसके लिए जोरो-शोरो से तैयारियां कर रहा है। खबरों की मानें, तो आने वाले कुछ दिनों में इस पर कुछ बड़ा अपडेट आ सकता है। फिलहाल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने की कोई भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।