Noida International Airport: क्या आप भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने की राह तक रहे हैं। अगर हां, तो आपके लिए एक खास खुशखबरी आई है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद Jewar Airport शुरू होने की तारीख का खुलासा हो गया है। अब बस कुछ ही वक्त रुकना होगा, इसके बाद यात्री जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ सकेंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की COO Kiran Jain ने एयरपोर्ट स्टार्ट होने की डेट का ऐलान कर दिया है।
इस खबर के आने के बाद यूपी के लोगों का उत्साह और बढ़ जाएगा। COO Kiran Jain के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट फिलहाल अपने एयरोड्रोम लाइसेंस मिलने का इंतजार कर रहा है। डीजीसीए यानी नागर विमानन महानिदेशालय मई के मिड तक लाइसेंस दे सकता है।
Noida International Airport से जल्द भर सकेंगे उड़ान
उत्तर प्रदेश के 5वें इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने को लेकर पिछले कई दिनों से अपडेट आ रहे हैं। मगर अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की COO Kiran Jain ने इसके खुलने की तारीख बता दी है। COO Kiran Jain के मुताबिक, मई के आखिर में Jewar Airport यात्रियों के लिए शुरू किया जा सकता है। COO ने कहा, ‘अगर सबकुछ ठीक रहा, तो डीजीसीए से मई मिड तक एयरोड्रोम लाइसेंस मिलने के बाद मई के आखिर में उड़ानों का संचालन स्टार्ट हो सकता है।’
COO ने आगे कहा, ‘जेवर एयरपोर्ट एक रनवे के साथ सालभर में लगभग 12 मिलियन यात्रियों की क्षमता के साथ शुरू हो सकता है। इस क्षमता को चार चरणों में बढ़ाकर सालाना 70 मिलियन यात्रियों की कैपेसिटी किया जाएगा। एयरपोर्ट की मांग काफी अधिक है, ऐसे में सिर्फ 2.5 साल में ही 12 मिलियन यात्रियों की क्षमता का टारगेट हासिल किया जा सकता है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेंगे अरब देश
वहीं, बीती कई खबरोंं में दावा किया गया है कि Noida International Airport पर जून के अंत से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jewar Airport से देश के काफी सारे शहरों को हवाई मार्ग के जरिए जोड़ा जाएगा। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट से अरब देशों की फ्लाइट सेवा को बढ़ाया जाएगा। इससे यात्री आसानी से और कम समय में अरब देशों की यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा दुनियाभर के देशों में भी सीधी उड़ान सेवा को शुरू किया जाएगा।