Noida International Airport: यह तो आप जानते ही होंगे कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है। ऐसे में एक खास जानकारी सामने आ रही है। ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Jewar Airport तक लोगों को काफी आरामदायक सुविधा दी जाएगी। इसके तहत कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक एक स्पेशल बस कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। 15 किलोमीटर लंबे इस बस कॉरिडोर से नोएडावासियों को कई तरह के लाभ हो सकते हैं।
Noida International Airport से जुड़ेगा 15KM लंबा बस कॉरिडोर
हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने से पहले इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से Jewar Airport तक बिना किसी परेशानी के आसानी से पहुंचा जा सकेगा। बताया जा रहा है कि इस स्पेशल बस कॉरिडोर में सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। ऐसे में यह कॉरिडोर पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल रहेगा। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि आने वाले वक्त में इस बस कॉरिडोर का विस्तार हरियाणा के सिरसा तक किया जाएगा। ऐसे में सिरसा के लोग भी सुगमता के साथ जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। इतना ही नहीं, कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि इस कॉरिडोर को कई चरणों में सिरसा के अलावा अन्य शहरों के साथ भी जोड़ा जा सकता है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बस कॉरिडोर जुड़ने पर होंगे कई लाभ
ग्रेटर नोएडा से Noida International Airport के बीच विशेष बस कॉरिडोर शुरू होने के बाद सड़क पर पहले से मौजूद ट्रैफिक जाम की स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है। 15 किलोमीटर लंबे इस बस कॉरिडोर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों को ट्रैफिक में अपना वक्त नहीं गंवाना होगा। ऐसे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट से Jewar Airport तक का सफर काफी सुगम और निर्बाध हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बस कॉरिडोर के शुरू होने के बाद लोगों के समय की बचत होगी। साथ ही रोजाना के ट्रैफिक जाम से होने वाले मानसिक तनाव में भी राहत मिल सकती है। वहीं, जेवर एयरपोर्ट पहुंचने में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा।